आजकल बॉलीवुड को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे सभी रीमेक बनाने के लिए रेस में लगे हैं। बड़े से बड़े गानों का रीमेक बनाया जा रहा है, लेकिन इन गानों को जनता एक्सेप्ट नहीं कर पा रही है। रीमेक के मामले में किसी एक सिंगर का नाम लेना ठीक नहीं होगा, क्योंकि हर कोई ही रीमेक बनाने के लिए तैयार खड़ा है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे गानों की लिस्ट बताने वाले हैं, जिनका रीमेक बनने पर लोगों ने सिंगर को ही ट्रोल कर दिया था।
कुछ समय पहले ही इस गाने का रीमेक बनाया गया था, जिसमें आपने फेमस टिकटोकर अंजली अरोड़ा को देखा होगा। इस गाने को अब तक 17M व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन अगर आप इस वीडियो पर लोगों के कॉमेंट देखेगें तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी। लोगों ने सिंगर के साथ साथ अंजली अरोड़ा को भी काफी ट्रोल किया था। इस गाने को आपने पहले आशा भोसले की आवाज में, फिल्म – सौदागर (1973) में देखा होगा।
इसे भी पढ़ें- बी-टाउन के इन 6 सितारों के पास है खुद का रेस्टोरेंट
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इमरान हाशमी का आशिक बनाया सॉन्ग तो हर किसी को याद होगा। लोगों का कहना है कि भले ही समय बदल गया है, लेकिन इस गाने का रीमेक फोन तो क्या टीवी में भी देखना पसंद नहीं करेंगे। बता दें कि इसी गाने की वजह से बॉलीवुड में हिमेश की जगह बन पाई। लेकिन हिमेश इस गाने के रीमेक के लिए मान गए और आपने इस गाने कोनेहा कक्कड़ की आवाज में सुना। गाने में उर्वशी रौतेला लीड रोल में नजर आईं है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Rakhi Sawant: राखी सावंत ने हरजिंदगी के साथ इंटरव्यू में कही Bigg Boss शो के बारे में यह खास बात
इस गाने के रीमके बनने पर लोगों द्वारा नेहा कक्कड़ को काफी ट्रोल किया गया था। फाल्गुनी फाटक की आवाज में गाए गए इस गाने से लोगों को काफी प्यार है। इसलिए गाने का रिमेक लोगों को कुछ खास भाया नहीं है। वीडियो पर लोगों के जमकर बुरे कॉमंटे देखने को मिले। इतना ही नहीं फालगुनी फाटक ने भी गाने का रीमेक बनने पर काफी विरोध किया था।
View this post on Instagram
इसी तरह छम्मा- छम्मा, पसूरी नू, टन टना टन टन टन तारा, लड़की आँख मारे, याद पिया की आने लगी, औरटिप टिप बरसा पानी, जैसे कई गाने हैं, जिसका रीमेक लोगों को पसंद नहीं आया।
आपका इन रीमेक गानों के बारे में क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।