Tiger 3 Trailer: टाइगर 3 का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें

नवरात्रि के खास मौके पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-16, 14:56 IST
tiger  salman khan

Tiger 3 Trailer:सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। आज नवरात्रि के खास मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें सलमान दुश्मनों से लोहा लेते हुए नजर आ रहे हैं। दर्शकों को एजेंट अविनाश सिंह राठौर यानी कि सलमान खान और जोया यानी की कैटरीना कैफ की जोड़ी खूब भा रही है। ट्रेलर से ही साफ पता चल रहा है कि फिल्म एक्शन, डायलॉग और रोमांस से भरपूर होने वाली है।

टाइगर 3 फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें

फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वो सलमान को टक्कर देते दिखाई देंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सलमान पाकिस्तान में इमरान हाशमी के चंगुल में फंसे हुए हैं। टाइगर को वीक करने के लिए इमरान हाशमी टाइगर की फैमिली पर निशाना साधते नजर आए हैं।

फिल्म में कैटरीना कैफ ढेर सारा एक्शन सीन करती हुई नजर आएंगी। कैटरीना ने एक्शन सीन में गर्दा उड़ा दिया है। ट्रेलर में एक सीन है जिसमें कैटरीना टॉवल में एक्शन करती नजर आ रही हैं। ये एक्शन सीन लोगों को खूब भा रहा है।
ट्रेलर में सलमान खान का लुक होश उड़ाने वाला है वहीं ट्रेलर देखकर मालूम होता है कि सलमान फिल्म में जबरदस्त बाइक स्टंट करते हुए नजर आएंगे। कुल मिलाकर 2 मिनट 51 सेकंड का ट्रेलर एक्शन पैक्ड है और फिल्म भी दिवाली पर धमाका करने वाली होगी।
ट्रेलर में सलमान देश और परिवार को बचाने में उल्झे हुए नजर आए हैं। यानि इस बार ये जंग देश या फैमिली में से किसी एक को बचाने की है। अपने परिवार और देश दोनों के लिए जान दांव पर लगाने वाला टाइगर इस बार किसे चुनेगा? इस बात का पता आपको 12 नवंबर 2023 को पता चलेगा।
ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। फिल्म दिवाली के मौके पर यानी कि 12 नवंबर को सिनेमघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलगू भाषा में भी रिलीज होगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image credit- Social Media
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP