(Bigg Boss 17 Confirmed Contestants List) बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद, रियलिटी शो कलर्स टीवी पर अपने 17वें सीजन के साथ वापस आ गया है। बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर आज रात यानी 15 अक्टूबर रात 9 बजे होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले घर में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है, इसमें कई सारे सितारों के नाम शामिल है।
जिसमें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया सितारे तक शामिल होंगे। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस विवादित शो की थीम सिंगल्स बनाम कपल्स होगी।
आइए जानते हैं कि इस सीजन में सबसे पहले ग्रैंड एंट्री किसकी होने जा रही है।
बिग बॉस सीजन 17 में ये सदस्य ग्रैंड एंट्री लेने जा रहे हैं। जो बेहद धमाकेदार साबित होने वाला है।
लिस्ट के अनुसार 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ले सकती हैं।
कपल सदस्य की लिस्ट में दूसरा नाम टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्टा का नाम सामने आया है. ये दोनों भी कपल के तौर पर घर में जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस के इन सदस्यों को मिला मास्टरमाइंड का टैग
यह विडियो भी देखें
बिग बॉस सीजन 17 (बिग बॉस कंटेस्टेंट) शो में जाने वाला अगला कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार है। ये दोनों भी कपल के तौर पर बिग बॉस 17 का हिस्सा होंगे।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस हाउस में प्यार का इजहार कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स
'बिग बॉस 17' (बिग बॉस 17) के लिए अरमान मलिक, पायल मलिक, कीर्ति मेहरा जैसे यूट्यूबर्स का नाम सामने आया है। इनकी लिस्ट में एक और मशहूर नाम शामिल हो गया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर सनी आर्या 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेने वाले हैं। सनी, 'तहलका प्रैंक' नाम के यूट्यूब चैनल के ओनर हैं।
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी भी बिग बॉस 17 में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनका नाम भी शो के लिए कंफर्म हो चुका है।
अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भईया Uk07 Rider में काफी चर्चे में रहें हैं। अब वह बिग बॉस सीजन 17 में नजर आने वाले हैं। अनुराग डोभाल बाबू भइया के नाम से प्रचलित है। इनके इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है, वही यूट्यूब की बात करें, तो इनके यूट्यूब पर 7.21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब मौजूद है।
बिग बॉस सीजन 17 शो में मन्नारा चोपड़ा नजर आएंगी। यह और कोई नहीं, बल्कि प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा हैं। वह कुछ तेलगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2014 में फिल्म जिन के साथ, उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। मन्नारा का असली नाम बार्बी हांडा हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिग बॉस 17 में नजर आएंगी। उनका कोड नेम LATIKA होगा और मोनिका बेदी कहलाएगी।
उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड 2010 का ताज पहनाया गया और उसी वर्ष मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनका उपनाम ईशा और ताल होगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Source:Colours
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।