The Family Man Season 3 Teaser: साल की अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के नए सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। एक मिनट के इस वीडियो में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के 2019 से 2025 तक के सफर को दिखाया गया है,जिसमें इस सीजन में होने वाले सभी एक्शन और तबाही की झलक दिखाई गई है। सीरीज में जबरदस्त सीन के साथ ही दो नए किरदारों की एंट्री भी हुई हैं। इससे पहले रिलीज हुए इस शो के दोनों सीजन काफी शानदार थे। दर्शकों ने मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को खूब सराहा था। इतना ही नहीं बल्कि अमेजन प्राइम की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। यह सीरीज 03 नवंबर, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। चलिए जानते हैं द फैमिली मैन 3 वेब सीरीज टीजर में क्या है खास, जो फैंस के एंटरटेनमेंट में लगा सकता है तड़का-
'द फैमिली मैन'-3 की टीजर रिलीज
View this post on Instagram
'द फैमिली मैन'-3 के टीजर में साल 2019 से लेकर 2025 का पूरा एक फ्रेम दिखाया गया है। हालांकि इस सीजन की केवल बात करें, तो टीजर में एक अजनबी श्रीकांत से उनके काम के बारे में पूछता है, तो वह शर्मीले अंदाज में जवाब देते हैं, "जीवन और रिश्तों के सलाहकार!" उनकी पत्नी सुचित्रा केवल उनकी ओर देखकर आंखें मूंद लेती हैं। इसके बाद टीजर में इस सीजन में होने वाले एक्शन और रोमांच की झलक दिखाई देती है, जिसमें मुठभेड़ और बम विस्फोट होते हैं। टीजर के आखिर में निमरत कौर कुछ सेकंड के लिए नजर आई है। लेकिन अंत में जयदीप अहलावत की एंट्री ने फैंस का ध्यान खींचा। हालांकि उनका पूरा चेहरा काले कपड़े से बंधा हुआ है।
इसे भी पढ़ें-Upcoming Web Series: 'फैमिली मैन 3' से 'पाताल लोक 2' तक, साल 2025 में ये वेब सीरीज मचाएंगी OTT Platform पर धमाल
वेब सीरीज की कहानी और स्टार कास्ट
View this post on Instagram
वेब सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह एक एजेंट की कहानी है, जो अंडरकवर रहता है और उसकी फैमिली को लगता है कि वो एक सरकारी ऑफिसर है। लेकिन फिर धीरे-धीरे कैसे उसकी फैमिली पर भी खतरा मंडराने लगता है और कैसे श्रीकांत सबको बचाता है, ये देखना काफी दिलचस्प है। सीरीज में मनोज के अलावा, प्रीयामनी, शारिब हाशमी और अशलेशा ठाकुर जैसे एक्टर्स हैं।
टीजर पर फैंस ने क्या दिया रिएक्शन
टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैंस ने कमेंट की, "जयदीप अहलावत 'पाताल लोक' के नायक से 'द फैमिली मैन' 3 में एक खलनायक तक! इंतजार नहीं कर सकता!" दूसरे प्रशंसक ने शो में जयदीप के लुक की तुलना MCU के विंटर सोल्जर से की। "देसी विंटर सोल्जर,"। वहीं कई फैंस ने उल्लेख किया कि दोनों अभिनेता 2012 की क्लासिक गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक साथ दिखाई दिए थे। अनुराग कश्यप की फिल्म में जयदीप ने मनोज के सरदार खान के पिता शाहिद खान की भूमिका निभाई थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों