मैडॉक फिल्म्स हमेशा अपने अलग अंदाज के साथ कुछ न कुछ नया लेकर आती ही हैं। ऐसे में 'स्त्री' और 'मुंज्या' की शानदार सफलता के बाद अब एक बार और मैडॉक फिल्म्स दिवाली पर अपने अलग ही अंदाज के साथ कुछ खास लेकर आने वाली हैं, जिसका अभी से फैंस को बेसब्री से इंतजार है।बता दे कि दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में अब 'थामा' का नाम जुड़ गया है। इस साल दिवाली 2025 पर थामा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं।
'थामा' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
हॉरर-कॉमेडी से भरी हुई इस 'थामा' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है, जिसे देखते ही फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं और अब उन्हें इस फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आयुष्मान खुराना और साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई हैं।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का लुक
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पिशाच के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो काफी दिलचस्प है। वहीं रश्मिका मंदाना ताड़का का किरदार निभा रही हैं, उनका यह लुक काफी डरावना है, जिसने फैंस के दिमाग में कई सवाल पैदा कर रहा है।
फिल्म में कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल
इसके अलावा फिल्म में कुछ और दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की, तो वे खतरनाक विलेन के रूप में सामने आ रहे हैं। इस फिल्म में परेश रावल भी हैं, जो एक साधारण व्यक्ति का किरदार निभा सकते हैं, जो कॉमेडी में ट्रेजेडी ढूंढता है। उनका फर्स्ट लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यह भी देखें- बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगी 'संजू बाबा' की दहाड़, 'बागी 4' से लेकर 'द राजा साब' तक इन फिल्मों से करेंगे धमाकेदार वापसी
'थामा' का टीजर रिलीज-
मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक 'थामा' का टीजर 19 अगस्त यानी आज 11 बजे रिलीज हो गया है। इस फिल्म के टीजर को 'वर्ल्ड ऑफ थामा' नाम दिया गया है, जो 1 मिनट 50 सेकंड का है। इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा भी डांस करते नजर आई है। हालांकि अभी फिल्म का पूरा ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बताया गया है की यह मूवी दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी।
'थामा' फिल्म के टीजर की खास है ये 5 बातें -
1। हाल ही में थामा फिल्म का टीजर सामने आया है। इस टीजर में फिल्म के सभी किरदारों को दिखाया है। फिल्म में 5 बातें ऐसी हैं, जो इस मूवी को और शानदार बनाएंगी। सबसे पहली यह फिल्म हॉरर होने साथ साथ इसमें आपको कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा।
2। इस फिल्म में आपको 'थामा' का रहस्यमयी और डरावना प्लॉट भी देखने को मिलेगा। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुए टीजर में एक डरावना, रहस्यमयी गांव दिखा है, जहां होने वाली अजीब घटना से लोग डरे हुए हैं।
3। विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी इस फिल्म में किया गया है। बता दें कि फिल्म के टीजर में इस्तेमाल होने वाले विजुअल इफेक्ट्स डरावने माहौल को और बढ़ाने में मदद करते हैं। इस तरह के इफेक्ट्स आपके इंटरेस्ट को बढ़ने में मदद करेंगे।
4। इस फिल्म के टीजर में कई दमदार स्टार कास्ट भी दिखें हैं, जो इस फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाने में मदद करेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने विलेन के किरदारों से सभी का दिल जीत लेंगे। टीजर में उनका खूंखार और डरावना लुक फैंस को पसंद आ रहा है।
5। पांचवी और आखिरी सबसे खास बात जो इस फिल्म को शानदार बनाएगी वो है, 'वर्ल्ड ऑफ थामा' का कॉन्सेप्ट के साथ प्यारी सी लव स्टोरी और बदला लेने की कहानी, जो दर्शकों को यह फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों