बॉलीवुड में ऐसी कई मूवीज हैं जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी धमाकेदार ओपनिंग से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हुई हैं। वहीं, कुछ ऐसी मूवीज भी हैं जिन्हें लेकर लोगों को यह गलतफहमी है कि वह हिट रही हैं, जबकि पर्दे पर ये फिल्में कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाई थीं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर बुरी तरह मात खाई लेकिन टेलीविज़न पर लोगों द्वारा खूब सराही गईं।
अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna)
सलमान खान और आमिर खान स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना को एक आइकोनिक फिल्म माना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यह फिल्म पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी मगर इसे टीवी पर बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म का कलेक्शन उस समय मात्र टीवी से ही हो पाया था।
सूर्यवंशम (Sooryavansham)
फिल्म सूर्यवंशम 1999 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन ये फिल्म पर्दे पर ज़रा भी कमाई नहीं कर पाई थी। हालांकि इसके बाद सोनी मैक्स पर यह फिल्म इतनी दिखिया गई इसकी लोकप्रियता लोगों के बीच बढ़ती चली गई। इस फिल्म को लेकर आज भी यही माना जाता है कि यह अपने समय कि हिट फिल्म थी।
नायक (Nayak)
इस लिस्ट में अनिल कपूर की फिल्म नायक का नाम भी शामिल है। एक दिन के सीएम बनने पर आधारित इस फिल्म को पर्दे पर लोगों की प्रशंसा नहीं मिल पाई थी लिहाजा फिल्म एक ही दिन में उतर गई थी। मगर इस फिल्म को छोटे पर्दे यानी कि टीवी पर लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला।
रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (Rocket Singh: Salesman Of The Year)
रॉकेट सिंह भी पर्दे पर फ्लॉप रही फिल्मों में से एक मानी जाती है। हालांकि इस फिल्म को भले ही लोगों ने सिल्वर स्क्रीन पर नकार दिया हो लेकिन इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था। वहीं, इस फिल्म को टीवी पर बहुत देखा और पसंद किया जाता रहा है।
यह भी पढ़ें:फिल्मों से दूर रहने के बाद भी कैसे लैविश लाइफ जीते हैं गोविंदा
रहना है तेरे दिल में (Rehna Hai Tere Dil Mein)
आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म एक क्यूट लव स्टोरी पर आधारित है । हालांकि इस फिल्म पर भी फ्लॉप का ठप्पा लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म को टीवी पर दर्शकों द्वारा बार-बार न सिर्फ देखा गया बल्कि इसकी कहानी को पसंद भी किया गया।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन सी वो फिल्में हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर बुरी तरह से पिट गई थीं लेकिन टीवी पर बड़ी कामयाबी हासिल की। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों