Republic Day: बॉलीवुड में आजादी और देशभक्ति से भरपूर कई फिल्में बनी हैं, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं। फिर चाहे इन फिल्मों की कहानी हो या गानें, इनमें देशप्रेम की झलक काफी अच्छी देखने को मिलती है। यही नहीं, इन सिनेमा में कई ऐसे डायलॉग भी बोले गए हैं जो आपके दिलों में देश प्रेम के प्रति जोश भर देंगे। आज हम कुछ ऐसे ही फिल्म डायलॉग्स की कलेक्शन लेकर आए हैं, जो हर हिंदुस्तानी को गौरवांवित महसूस करा सकता है। यही नहीं, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप मैसेज के लिए भी ये एकदम परफेक्ट रहेंगे।
रंग दे बसंती फिल्म की ये लाइन
रंग दे बसंती की लाइन- 'कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। फिल्म में ये डायलॉग आर माधवन बोलते हैं' दिलों में जोश भर देते हैं।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
देशभक्ती से भरपूर इस फिल्म के डायलॉग भी कम नहीं हैं। इसकी एक डायलॉग 'ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा। ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी' है। फिल्म में ये लाइन परेश रावल ने बोला था।
चक दे इंडिया
इस फिल्म में शाहरुख खान ने कई शानदार डायलॉग दिए हैं। इनमें से एक है- मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया।
स्वदेस फिल्म की ये डायलॉग
इस फिल्म की डायलॉग- 'मैं नहीं मानता हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हम में काबिलियत है, ताकत है, अपने देश को महान बनाने की' काफी मशहूर है।
लक्ष्य फिल्म की शानदार लाइन
लक्ष्य फिल्म की शानदार डायलॉग में 'हम में और उनमें कुछ फर्क है और ये फर्क रहना चाहिए। ये इंडियन आर्मी है। हम दुश्मनी में भी शराफत रखते हैं' शुमार है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने निभाई थी।(जानें कितने हिट और फ्लॉप फिल्मों में नजर आ चुके हैं रणबीर कपूर)
गदर: एक प्रेम कथा
फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सनी देओल का एक डायलॉग काफी प्रचलित है। वो है- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म का डायलॉग 'आप नमक का हक अदा करो मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं' काफी फेमस है। इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का रोल प्ले किया था।
इसे भी पढ़ें: हीरो फिल्म में जैकी श्रॉफ नहीं इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे सुभाष घई
बॉर्डर में सुनील शेट्टी की डायलॉग
बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है। उन्हों धरती मां को लेकर सिनेमा में काफी अच्छे-अच्छे लाइन भी बोले हैं। इन्हीं में एक डायलॉग 'हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नज़र डाले और हम चुपचाप देखते रहें' भी शामिल है।
जबरदस्त है बेबी फिल्म की ये डायलॉग
देशभक्ति फिल्मों के कई ऐसे डायलॉग हैं, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। इन्हीं में से एक बेबी फिल्म का लाइन है- 'रिलीजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।'
इसे भी पढ़ें:इस भारतीय फिल्म को मिल सकता है ऑस्कर, 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' के साथ हुई दौड़ में शामिल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों