What is Son of Sardaar 2 New Release Date: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2 इन दिनों अपने सॉन्ग्स को लेकर काफी चर्चा में है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, अजय देवगन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टल चुकी है। मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। आइए जानें, सन ऑफ सरदार की नई रिलीज डेट क्या है?
‘सन ऑफ सरदार 2’ की नई रिलीज डेट क्या है?
मेकर्स ने सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म सैयारा की सक्सेस को इसका कारण बताया जा रहा है। सोशल मीडिया के मुताबिक, फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में मेकर्स ने अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि फिल्म सन ऑफ सरदार 2 अब 25 जुलाई की जगह 1 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट एक पोस्टर के साथ की है।
मेकर्स ने शेयर किया नई रिलीज डेट का पोस्टर
View this post on Instagram
सन ऑफ सरदार की नई रिलीज डेट का पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "जस्सी पाजी और टोली आपको 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई देंगे।"
यूजर्स बोले- सैयारा की वजह से बदली डेट
‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने अचानक रिलीज डेट को बदला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ चुकी है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये तो सैयारा का डर है भाई।" एक अन्य यूजर ने लिखा,"डर तो साफ दिख रहा है।" एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "मृणाल ठाकुर के फैन्स के लिए यह अपडेट बेहद खास है! 1 अगस्त, हमारी राजकुमारी का जन्मदिन भी है।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों