'सितारे जमीन पर' एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही आमिर की फिल्म ने कमा लिए करोड़ों रुपये, बॉक्स ऑफिस पर इस दिन देगी दस्तक

Sitaare Zameen Par Advance Booking Collection: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग बुधवार को शुरू हुई थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि सितारे जमीन पर पहले दिन ओपनिंग पर अच्छा कलेक्शन करने वाली है। आइए जानें, सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग से कितना कलेक्शन हुआ? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-19, 11:09 IST
Sitaare Zameen Par Advance Booking Collection

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। आमिर खान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले ही इसकी कमाई ने सभी को चौंका दिया है। मंगलवार 17 जून से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुधवार तक फिल्म के 550 शोज की प्री-बुकिंग हो चुकी थी। वहीं, गुरुवार तक करीब 6128 शोज की बुकिंग हुई।आमिर खान की फिल्म रॉकेट की रफ्तार से कमाई कर रही है। एडवांस बुकिंग में जिस तरह से फिल्म सितारे जमीन पर आगे बढ़ रही हैं, इससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा देगी। आइए जानें, आमिर खान की फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है?

एडवांस बुकिंग में 262 गुना की आई तेजी

पिछले 24 घंटों में सितारे जमीन की कमाई में तेजी नजर आई है। फिल्म की कमाई में पिछले 24 घंटे में 262 गुना की तेजी देखी गई। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर धमाल मचा सकती है। आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें भरोसा है फिल्म वर्ड-ऑफ-माउथ के भरोसे है।

3000 से अध‍िक स्क्रीन पर होगी रिलीज

'सितारे जमीन पर' का डायरेक्शन आरएस प्रसन्‍ना ने किया है। आमिर खान की ये फिल्म 3000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने ओपनिंग डे के लिए एक प्लान तैयार किया है। सितारे जमीन पर के सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स से लेकर मल्‍टीप्‍लेक्‍स तक एक दिन में केवल 4 ही शोज दिखाए जाएंगे। वहीं, पहला शो सुबह के 11 बजे से शुरू किया जाएगा। वहीं, शनिवार से शोज की संख्या थिएटर मालिक अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं।

'सितारे जमीन पर' की एडवांस बुकिंग

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सुबह 550 शोज की करीब 575 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई। इससे 38 हजार रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ। अब तक कुल 38,805 टिकटों की बुकिंग हुई है। इससे फिल्म की कुल 99.84 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है। ब्लॉक सीट्स की कमाई का आंकड़ा जोड़कर देखें, तो फिल्म की कमाई का आंकड़ा 3.61 करोड़ रुपये है।

सितारे जमीन पर कब रिलीज होगी?

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आमिर खान के साथजेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP