आजकल फिल्मों के सीक्वल का दौर है। कोई भी फिल्म हिट होती है, तो उसके सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। मेकर्स भी हिट फिल्म को एक फ्रेंचाइज बना लेते हैं और फिर उसके सीक्वल आते रहते हैं। चाहे बात गोलमाल की हो या सिंघम की। रोहित शेट्टी की इन फिल्मों के अलावा भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके सीक्वल आ चुके हैं या जिनके सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स भी इन मौकों को भुनाने की पूरी कोशिश करते हैं। आज, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म, 'सिंघम अगेन' और कॉमेडी-हॉरर फिल्म, 'स्त्री 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है। चलिए, आपको बताते हैं कि ये दोनों फिल्में कब बड़े परदे पर उतरने वाली हैं।
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स मचअवेटेड मूवी यानी सिंघम अगेन की रिलीज डेट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। पहले फिल्म के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे थे पर धीरे-धीरे फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती जा रही थी। अब फाइनली मेकर्स की तरह से फिल्म की रिलीज डेट को ऑफिशियल कर दिया गया है। यह फिल्म दीवाली 2024 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन, रोहित शेट्टी और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट ने एक पोस्टर के जरिए, फैंस को इस बात का जानकारी दी है। फिल्म में इस बार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं। जहां कुछ कॉप यूनिवर्स के पुराने चेहरे हैं। वहीं, कुछ नए चेहरे इस बार फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं।
View this post on Instagram
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक बार फिर लोगों को डराने और हंसाने के लिए तैयार है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। मेकर्स की तरफ से एक वीडियो शेयर कर, इस बात की जानकारी दी गई है। वीडियो के कैप्शन मे लिखा है- 'इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से.....'स्त्री 2', 15 अगस्त को रिलीज होगी। 'स्त्री 2' का टीजर आज से सिनेमाघरों में 'मुंज्या' के साथ देख सकते हैं। इस बार फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आने वाले हैं।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को 4 बड़ी फिल्मों की भिडंत देखने को मिलेगी। 'स्त्री 2' के अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल-खेल में', जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा कि इनमें से किसी फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकती है या फिर चारों ही फिल्में, एक ही दिन दस्तक देंगी।
Singham Again और Stree 2 में से किस फिल्म को लेकर आप ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।