अजय देवगन और तबू की मच अवेटेड फिल्म, Auron Mei Kaha Dum Tha का ट्रेलर आउट हो गया है। अजय और तब्बू की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने हमेशा प्यार दिया है और दोनों ने कई हिट फिल्में भी दी हैं। दोनों जल्द ही एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर मई में आउट हुआ था। उसके बाद से ही दोनों को साथ देखने की फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है और ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। दोनों की जोड़ी एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने को तैयार है। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री, म्यूजिक, डायलॉग्स सभी कुछ शानदार है। चलिए, आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स।
Auron Mei Kaha Dum Tha का ट्रेलर हुआ आउट
View this post on Instagram
अजय देवगन और तबू की शानदार केमिस्ट्री से सजी फिल्म Auron Mei Kaha Dum Tha का ट्रेलर सामने आ चुका है। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में रोमांस के साथ सस्पेंस का भी तड़का है। अजय देवगन का लुक और उनकी एक्टिंग हमेशा की तरह कमाल है। तबू के साथ, फैंस लंबे वक्त के बाद, अजय की रोमांटिक जोड़ी परदे पर देख पाएंगे। फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प था और टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस को ट्रेलर का इंतजार था। अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद मूवी को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
Auron Mei Kaha Dum Tha फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में अजय देवगन और तबू के अलावा, जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर जैसे कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर को देखने से ऐसा लग रहा है कि सई और जिमी, अजय और तबू का यंग रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है।
अजय देवगन और तबू की आने वाली फिल्म की कहानी
View this post on Instagram
फिल्म में अजय देवगन का नाम कृष्णा और तबू का नाम वासु है। ट्रेलर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी 23 साल पहले और बाद के पैरलल ट्रैक पर चल सकती है। फिल्म में 23 साल पहले अजय देवगन ने 2 खून किए होते हैं। जिसके चलते वह जेल में हैं और इधर तबू की शादी जिमी शेरगिल यानी अभिजीत से हो जाती है। इस मर्डर के पीछे का क्या राज है, फिल्म में अजय और तबू की मोहब्बत मुकम्मल क्यों नहीं हो पाई है और फिल्म किस तरह के सस्पेंस से भरी है, यह जानने के लिए 5 जुलाई तक का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- जब माधुरी की वजह से खुद को जला बैठे थे अजय देवगन
आपको Auron Mei Kaha Dum Tha फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- क्या वाकई अजय देवगन ने काजोल के सामने रखी थी शाहरुख खान के साथ काम न करने की शर्त?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों