करीना कपूर की फिल्म 'The Buckingham Murders' हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। करीना को बॉलीवुड में 25 साल भी पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर उनकी कुछ फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। फिल्म 'जब वी मेट' करीना कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में करीना के गीत के किरदार ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलरिटी दिलवाई थी। फिल्म से पहले करीना कपूर और शाहिद कपूर रिलेशन में थे और खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। क्या आप जानती हैं कि करीना एक खास वजह से इस फिल्म को करना ही नहीं चाहती थीं और शाहिद ने ही उन्हें इस फिल्म को करने के लिए राजी किया था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
फिल्म 'जब वी मेट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म में करीना-शाहिद की जोड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को करने के लिए, करीना तैयार नहीं थीं। एक लीडिंग पब्लिकेशन हाउस से बातचीत के दौरान करीना ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म को करने के लिए शाहिद ने राजी किया था। फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने शाहिद को फोन करके फिल्म के बारे में बताया था। उस वक्त वे दोनों इम्तियाज को ज्यादा जानते नहीं थे। उन्होंने सिर्फ 'सोचा ना था' फिल्म बनाई थी। करीना ने बताया था कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी थी और इसलिए वह इम्तियाज के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि वह उस वक्त नए थे। उसके बाद शाहिद कपूर ने ही उन्हें फोन करके कंविन्स किया था। करीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म आइकॉनिक बन जाएगी।
यह भी पढ़ें- सैफ और करीना का प्यार जताने का अंदाज़ है कुछ अलग, जानिए उन्ही की ज़ुबानी
खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान से लेकर फिल्म 'टशन' के बीच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दोनों को अलग होना पड़ा। करीना ने यह भी कहा था कि जैसे फिल्म 'जब वी मेट' में गीत की लव लाइफ में हलचल चल रही थी। उसी तरह, उस वक्त पर्सनली भी उनकी लव लाइफ सही नहीं चल रही थी। एक वक्त पर करीना और शाहिद की बॉन्डिंग, बी-टाउन में काफी अच्छी मानी जाती थी और दोनों पूरी तरह से एक-दूसरे के प्यार में थे।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Birthday Special: करीना ने रिजेक्ट की थीं ये 9 फिल्में जो बन गईं ब्लॉकबस्टर
आपको करीना कपूर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।