शाहरुख खान की फिल्म जवान थियेटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद पूरी मूवी देखने के लिए बेसब्री से जवान के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आने वाले 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म रिलीज हो जाएगी।
#WATCH | J&K | Actor Shah Rukh Khan paid obeisance at Mata Vaishno Devi Shrine last night. pic.twitter.com/I1XgOIhWTX
— ANI (@ANI) August 30, 2023
अपनी फिल्म जवान की रिलीज से पहले कल रात शाहरुख खान वैष्णो देवी माता के मंदिर गए थे। उनके माता के दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में वह सफेद रंग की टीशर्ट और हुडी पहनें नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग 75 करोड़ रूपये होगी। आज शाहरूख खान चेन्नई में होंगे।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और एडवांस बुकिंग ने अभी तक सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। रिलीज होने के कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स में कट लगाते हुए U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। शाहरुख खान की इस अपकमिंग फिल्म को हर कोई देख सकता है, तो चलिए जान लें कि इस फिल्म में क्या खास है और किन सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कट लगाए हैं।
दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होगी जवान
View this post on Instagram
शाहरुख कान की आने वाली फिल्म रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। फैंस के खुशी और उत्साह को डबल करने का वक्त आ गया है। शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होगी। यह पहली भारतीय फिल्म है, जो जर्मनी के लियोनबर्ग स्थित आईमैक्स स्क्रीन पर प्रस्तुत की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईमैक्स स्क्रीन 125 फीट चौड़ी और 72 फीट ऊंची हैं।
'जवान' फिल्म के इन सीन्स पर लगे कट
#Jawan Censor Certificate , Censor Cuts And Runtime details.
— Azam Sajjad (@AzamDON) August 22, 2023
7 modification done to last print pic.twitter.com/b4R7Y8uq09
- जवान में कुछ सुसाइड विजुअल थे जिसे डिलीट करने को कहा गया है।
- सिर कटा हुआ शरीर का एक सीन था उसे हटाने का निर्देश दिया गया है।
- 'उंगली करना' डायलॉग को 'उसे इस्तेमाल करो' से बदला गया है।
- फिल्म में 'पैदा होके' डायलॉग को 'तब तक बेटा वोट डालने' से बदला गया है।
- NSG को बदलकर IISG कर दिया गया है।
- फिल्म में भारत के राष्ट्रपति के जगह राज्य प्रमुख शब्द का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
जवान फिल्म से जुड़ी ये रही खास बातें
- #AskSrk में जब शाहरुख खान से फिल्म के मोरल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह मूवी महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है। साथ ही, उन्होंने बताया कि महिलाओं का सम्मान किस तरह से होना चाहिए, महिलाओं के लिए खड़ा होना कितना महत्वपूर्ण है (जवान फिल्म Prevue)।
- जवान फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो सालों पहले किए गए वादे का सम्मान करते हुए समाज से अन्याय को दूर करने के लिए सामने आता है।

- फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे एक साहसी सेनानी (पिता) और एक सख्त जेलर (बेटा) के रोल में नजर आने वाले हैं।
- जवान में शाहरुख खान नेगेटिव रोल में भी नजर आएंगे, तीन दशक बाद वे किसी फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करेंगे।
- जवान में शाहरुख खान 6 अलग अलग लुक में नजर आने वाले हैं।
- शाहरुख खान की फिल्म जवान 3 भाषाओं में रिलीज होगी
ये रही शाहरुख खान की फिल्म जवान से जुड़ी कुछ हाइलाइट्स। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों