हाल ही में रेड चिलीज ने फिल्म 'जवान' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था और इसमें एक वॉकी-टॉकी पर जवान लिखा हुआ था। साथ ही अनाउंसमेंट में कमिंग सून लिखा हुआ था। इस मोशन पोस्टर को शेयर करने के बाद 'जवान' फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पठान के बाद शाहरुख की इस फिल्म के लिए लोगों में बहुत क्रेज है। अब 'जवान' फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के प्रीव्यू में क्या खास है।
फिल्म का प्रव्यू देखने से यह तो साफ हो रहा है कि फिल्म में काफी सारी चीजें दिलचस्प देखने को मिलेंगी। प्रीव्यू से यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है।
Post by @redchilliesent
View on Threads
प्रीव्यू से यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका भी नजर आएंगी। सिर्फ यही नहीं फिल्म के प्रीव्यू को देखकर यह भी लग रहा है कि शाहरुख खान एक अलग अंदाज में भी नजर आएंगे जो श्याद पहले कभी नहीं देखा गया होगा।
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक टैगलाइन के साथ 'जवान' का वीडियो शेयर करते हुए प्रीव्यू के रिलीज की तारीख और समय का खुलासा किया था। शाहरुख खान ने लिखा, 'मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं।'
'जवान' प्रीव्यू आज यानी 10 जुलाई को हुआ है और पूरे विश्व में फिल्म 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। सिर्फ यही नहीं, सोशल मीडिया पर नयनतारा की एक फोटो भी वायरल हुई थी। फोटो देखकर हर कोई कह रहा है कि यह नयनतारा का जवान में लुक होने वाला है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी
'जवान' फिल्म 10 सितंबर से थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म के बजट की बात करें, तो कहा जा रहा है कि फिल्म 'जवान' के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आपको बता दें कि शाहरुख का लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं और यूट्यूब पर इस अनाउन्समेंट वीडियो पर ही 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। यह फिल्म पूरे विश्व में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
इस फिल्म में अनिरुद्ध ने म्यूजिक दिया है और खास बात तो ये बताई जा रही है कि फिल्म में दो गाने हैं। एक गाना नयनतारा पर तो दूसरा दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा भी नजर आने वाली हैं।
आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- youtube
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।