herzindagi
ask ark session about film jawan

#AskSrk: Jawan मूवी में है एक बहुत ही खास संदेश, शाहरुख खान ने इस बात का खुद किया खुलासा

शाहरुख खान फिल्म Jawan को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर #AskSrk सेशन में फिल्म में अपने बाल्ड होने, नयनतारा के साथ केमिस्ट्री और फिल्म के खास मैसेज पर बात की।
Editorial
Updated:- 2023-08-10, 18:00 IST

शाहरुख खान अपने एक्टिंग के साथ अपने विटी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया हो, मूवी प्रमोशन्स हो, इंटरव्यूज हो, या फिर अवॉर्ड फंक्शन्स, किंग खान अपनी बातों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। शाहरुख अक्सर ट्विटर पर #AskSrk सेशन भी करते हैं, जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। आज भी उन्होंने एक ऐसा ही सेशन किया और फैंस से उनकी कुछ देर की बातचीत ने ही एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों शाहरुख खान 'बाजीगर' हैं। इस सेशन में उन्होंने Jawan मूवी में छिपे एक खास मैसेज का भी जिक्र किया।

Jawan फिल्म में गंजे क्यों हुए हैं शाहरुख खान?

Jawan फिल्म में शाहरुख खान का बाल्ड लुक काफी चर्चा में है। #AskSrk में जब एक फैन ने उनसे इस लुक के पीछे का कारण पूछा, तो हमेशा की तरह शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

#AskSrk में शाहरुख ने की विजय सेतुपति की तारीफ

इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ के बड़े एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आ रहे हैं। जब एक फैन ने शाहरुख से इस बारे में पूछा, तो उनके जवाब ने दिल जीत लिया।

क्या संदेश देती है फिल्म Jawan?

#AskSrk में जब शाहरुख से पूछा गया कि फिल्म जवान क्या संदेश देती है तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है। महिलाओं का सम्मान किस तरह होना चाहिए, उनके लिए स्टैंड लेना कितना जरूरी है, यही इस फिल्म का संदेश है। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी में कुछ ऐसा जरूरी है जो महिलाओं से जुड़ा है।

यह विडियो भी देखें

 

यहां देखें कुछ और ट्वीट्स

कब रिलीज होगी फिल्म जवान

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान की फिल्म Jawan, 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान का लुक, उनका इंटेंस अंदाज काफी चर्चा में है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदे हैं। 'मैं अच्छा हूं या बुरा, 30 दिन बाद जान लेना...', शाहरुख अलग-अलग पोस्ट्स से लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। यह किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख का किरदार पॉजिटिव है, नेगेटिव है या फिर डबल रोल है, यह जानना काफी दिलचस्प रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit-Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।