शाहरुख खान अपने एक्टिंग के साथ अपने विटी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सोशल मीडिया हो, मूवी प्रमोशन्स हो, इंटरव्यूज हो, या फिर अवॉर्ड फंक्शन्स, किंग खान अपनी बातों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। शाहरुख अक्सर ट्विटर पर #AskSrk सेशन भी करते हैं, जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। आज भी उन्होंने एक ऐसा ही सेशन किया और फैंस से उनकी कुछ देर की बातचीत ने ही एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों शाहरुख खान 'बाजीगर' हैं। इस सेशन में उन्होंने Jawan मूवी में छिपे एक खास मैसेज का भी जिक्र किया।
Jawan फिल्म में गंजे क्यों हुए हैं शाहरुख खान?
Jawan फिल्म में शाहरुख खान का बाल्ड लुक काफी चर्चा में है। #AskSrk में जब एक फैन ने उनसे इस लुक के पीछे का कारण पूछा, तो हमेशा की तरह शाहरुख ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।
Ghar ke bahar aule padh rahe the….socha ganja ho jaoon….pura maza lootun…. https://t.co/U0S9DZKeIo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
#AskSrk में शाहरुख ने की विजय सेतुपति की तारीफ
इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ के बड़े एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आ रहे हैं। जब एक फैन ने शाहरुख से इस बारे में पूछा, तो उनके जवाब ने दिल जीत लिया।
@VijaySethuOffl he is such an amazing person and actor. Really want everyone to see his subtle nuances and histrionics in the film. Too good. #Jawanhttps://t.co/Qbx5MQuqF9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
क्या संदेश देती है फिल्म Jawan?
#AskSrk में जब शाहरुख से पूछा गया कि फिल्म जवान क्या संदेश देती है तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है। महिलाओं का सम्मान किस तरह होना चाहिए, उनके लिए स्टैंड लेना कितना जरूरी है, यही इस फिल्म का संदेश है। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी में कुछ ऐसा जरूरी है जो महिलाओं से जुड़ा है।
The film has a strong take on women empowerment…how to respect and stand for them. #Jawanhttps://t.co/Bd2HySxhZF
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
यहां देखें कुछ और ट्वीट्स
Took a little longer than should have. Poor @Atlee_dir has become less Jawan ha ha. But as they say Rome was not….etc etc. #Jawanhttps://t.co/Ge19Uficte
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
Emotional drama….#Jawanhttps://t.co/sWU3WDgi0F
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
All sides….front side..back side…Side side…u will see me in full 3D IMAX version don’t worry. #Jawanhttps://t.co/4KZR0ztLXM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
कब रिलीज होगी फिल्म जवान
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म Jawan, 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान का लुक, उनका इंटेंस अंदाज काफी चर्चा में है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदे हैं। 'मैं अच्छा हूं या बुरा, 30 दिन बाद जान लेना...', शाहरुख अलग-अलग पोस्ट्स से लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। यह किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख का किरदार पॉजिटिव है, नेगेटिव है या फिर डबल रोल है, यह जानना काफी दिलचस्प रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।Image Credit-Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों