बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगी 'संजू बाबा' की दहाड़, 'बागी 4' से लेकर 'द राजा साब' तक इन फिल्मों से करेंगे धमाकेदार वापसी

आज हम आपको बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजू बाबा यानी संजय दत्त की कुछ ऐसी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो इस बार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं।  
image

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर संजय दत्त अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाओं को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और बेसब्री से संजू बाबा की फिल्मों का इंतजार कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो इस बार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं।

'धुरंधर'

संजय दत्त हाल ही में हाउसफुल 5 मूवी में पुलिस का रोल करते नजर आए थे। उनके इस रोल से भी फैंस का दिल जीत लिया था। लेकिन अब एक बार फिर संजू बाबा बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने वाले हैं। इस साल 5 दिसंबर, 2025 को संजय दत्त की एक मूवी 'धुरंधर' रिलीज हो सकती है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें संजू बाबा बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ देखेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

3 - 2025-08-18T133720.047

'बागी 4'

संजय दत्त हर मूवी में अपनी एक्टिंग और एक्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में उन्होंने अब बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा कर लिया है। बता दें कि वो एक नहीं बल्कि 4 मूवीज लेकर आने वाले हैं। ऐसे में अब आप 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली 'बागी 4' देख सकती हैं। इस फिल्म में संजू बाबा खतरनाक विलेन का रोल करते नजर आएंगे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।

यह भी देखें-Theatres Releases This Week (11-17 August): 15 अगस्त का ये हफ्ता बनेगा और भी खास, जब सिनेमाघर में रिलीज होंगी ये 4 धमाकेदार फिल्में

2 - 2025-08-18T133718.142

'द राजा साब'

अगर आपको हॉरर और कॉमेडी दोनों का मिश्रण पसंद आता है, तो आपके लिए संजय दत्त की यह फिल्म 'द राजा साब' एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ हॉरर तड़का देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में संजू बाबा ने राजा का किरदार निभाया है, जो अपने महल को ही अपना शरीर बना लेता है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।

1 - 2025-08-18T133714.576

'वेलकम टू द जंगल'

अगर आप भी कॉमेडी से भरपूर फिल्म देखना पसंद करती हैं, तो अब आपके लिए संजू बाबा की यह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस फिल्म में बाबा के साथ कई बॉलीवुड हस्तियां भी होगी, जो आपको खूब हसाएंगी। हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई हैं, लेकिन फिर भी 2025 एन्ड तक यह फिल्म रिलीज हो सकती हैं। इस फिल्म को आप फैमिली वालों के साथ भी देखने जा सकती हैं।

4 - 2025-08-18T133716.429

यह भी देखें- Friday Release: तैयार हो जाइए! इस शुक्रवार ओटीटी पर आ रही हैं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज, इस बार का वीकेंड बनेगा शानदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP