Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Trailor Out: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर सामने आ गया है। इसी के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा है। अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार और तृप्ति की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद हर कोई यही सोच रहा है की ट्रेलर ऐसा है तो फिल्म कितनी जबरदस्त होगी।
बता दें, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी 90 के दशक के दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर के शुरुआत में राजकुमार और तृप्ति दूल्हे-दुल्हन के लिवास में नजर आए हैं। इस वीडियो में राजकुमार और त्रिप्ति के अलावा मल्लिका शेरावत भी नजर आई हैं। इतने दिनों के बाद एक्ट्रेस को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर 3 मिनट और 32 सेकंड का है, जो कि रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ होती है, जिसमें जोड़ी दुल्हे और दुल्हन के लिवास में नजर आ रहे हैं। इस दौरान'बैकग्राउंड में 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है' गाना बज रहा होता है। ट्रेलर में दिखाया गया कि राजकुमार ऋषिकेश के एक मिडिल क्लास परिवार के रहने वाले हैं जिनकी शादी तृप्ति से होती है। असली बवाल उनकी सुहागरात के बाद होता है।
97% पारिवारिक होने का दावा करने वाली इस फिल्म की ट्रेलर में राजकुमार और तृप्ति के अलावा मल्लिका शेरावत भी नजर आई हैं। इतने दिनों के बाद एक्ट्रेस को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। खास बात ये है कि लंबे समय बाद मल्लिका शेरावत किसी फिल्म में नजर आई हैं। खूबसूरत अंदाज में एक्ट्रेस को देख फैंस की इस फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ गई है। यह ट्रेलर 90 के दशक की थीम के साथ मस्ती, मजाक और ड्रामे से भरपूर है।
इसे भी पढ़ें- The Buckingham Murders Trailer: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री, कत्ल की गु्त्थी सुलझाते नजर आईं करीना कपूर
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 97% पारिवारिक होने का दावा कर रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म टी-सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स, वाकाओ फिल्म्स और थिंकिंग पिक्चर्स का ज्वाइंट वेंचर है। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आपको बता दें, इसका सामना आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म जिगरा से होने वाला है।
इसे भी पढ़ें- 'जिगरा' का पोस्टर हुआ लॉन्च सामने आया आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक, इस दिन सिनेमाघरों में उतरेगी फिल्म
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।