आज राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी रिलीज हुई है, शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर डंकी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स समेत कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन दिया है। उनकी फिल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं। क्रिसमस का त्योहार आने वाला है और थियेटर और सिनेमाघरों में डंकी फिल्म लगी हुई है, ऐसे में यदि आप डंकी देख कर आ रहे हैं और आपको यह मूवी अच्छी लग रही है और आप ऐसी ही और जबरदस्त मूवी देखकर अपना वीकेंड को मजेदार बनाना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको राजकुमार हिरानी की कुछ जबरदस्त फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसे वीकेंड में देख सकते हैं।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
इस फिल्म में राजकुमार हिरानी ने आम जीवन की समस्याओं को फिल्म के माध्यम से पेश किया है। यही कारण है कि लोग राजकुमार हिरानी की फिल्म को देख अपने से रिलेट कर पाते हैं और उनकी बनाई हुई फिल्मों को पसंद करते हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस के माध्यम से राजकुमार हिरानी ने मेडिकल क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को दर्शाया है और मुन्ना भाई (संजय दत्त) के जरिए गांधी जी के विचारों को पेश किया है।
3 इडियट्स
हर साल देश में बच्चे पढ़ाई की दबाव में आकर सुसाइड करते हैं। मां-बाप भी बच्चों पर पढ़ाई और करियर का दबाव बनाते हैं, जिससे लाखों बच्चों की जान जाती है। फिल्म 3 इडियट्स के माध्यम से राजकुमार हिरानी ने पढ़ाई जगत के समस्याओं पर प्रकाश डाला है और सामाजिक दबाव को अपनी फिल्म के किरदारों के माध्यम से पेश किया है।
इसे भी पढ़ें:Dunki Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को फैंस दे रहे हैं स्टैंडिंग ओवेशन, जानें मूवी की 5 खास बातें
पीके
फिल्म पीके के माध्यम से डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने धर्म और आस्थाको लेकर लोग कैसे भ्रमित होते हैं और कैसे बड़े-बड़े बाबा और महात्माओं द्वारा ठगे जाते हैं, इसे दिखाया गया है। फिल्म की रिलीज के बाद भले ही कुछ लोग विरोध के लिए सामने आए लेकिन बहुत से लोगों ने फिल्म को सपोर्ट किया और फिल्म के निर्देशक जो संदेश देना चाहते थे उसमें कामयाब हुए।
संजू
फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट बायोपिक हुई थी। इस फिल्म को बनाने और पेश करने का राजकुमार हिरानी का अलग ही नजरिया था। इस फिल्म को लेकर राजकुमार हिरानी ने कहा कि फिल्म के माध्यम से हमने किसी की छवी सुधारी नहीं बल्कि हमने वही दिखाया जो संजय दत्तके साथ हुआ था।
डंकी
डंकी आज ही रिलीज हुई है, जिसे फैंस और दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म की कहानी अमेरिका या विदेश जाने में आने वाली दिक्कतों के ऊपर है, जिसे लोग अपने से रिलेट कर पा रहे हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों