herzindagi
Biggest Low Budget Films of 2024

Year Ender 2024: इन लो बजट फिल्मों ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, करोड़ों में हुई कमाई, दर्शकों से भी मिला प्यार

2024 Low Budget Film That Work Well: ये साल कई फिल्मों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ। साल 2024 में कई लो बजट फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की और सभी को हाैरान कर दिया। आइए जानें इस साल की बेस्ट लो बजट फिल्मों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2024-12-16, 13:13 IST

Biggest Low Budget Films of 2024: इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। कई फिल्में बड़े बजट में बनने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। वहीं, कुछ लो बजट फिल्में ऐसी भी थीं, जो इस साल हिट साबित हुईं और उन्हें दर्शकों का भी खूब प्यार मिला। कम बजट में तैयार होने के बाद भी इन फिल्मों ने ऑडियन्स का दिल जीता और इनकी कहानी ने भी दर्शकों को खुद से बांधकर रखा।

शायद ही कभी किसी ने सोचा भी होगा ये छोटे बजट की फिल्में कमाई की रेस में इतनी आगे निकल सकती हैं। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। आज हम आपको साल 2024 की छोटे बजट की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो फैंस के दिलों में घर कर गई और इन्हें खूब पसंद किया गया। 

यह भी देखें- क्या 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनेंगी साई पल्लवी? तोड़ी चुप्पी, दे डाली कानून की धमकी

मुंज्या

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को इस साल खूब प्यार मिला। मुंज्या को लोगों ने खूब पसंद किया। इसकी कहानी ने लोगों को डराया और हंसाया भी। महज 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 130 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

लापता लेडीज

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने इस साल दर्शकों को खूब इंप्रेस किया। फिल्म की कहानी इतनी सॉलिड थी कि इसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। फिल्म की स्टारकास्ट को भी खूब प्यार मिला। नए कलाकारों से भरी इस फिल्म में बहुत ही क्यूट लवस्टोरी थी, जिसे नए एंगल के साथ दिखाया गया। 4-5 करोड़ के बजट के साथ तैयार इस फिल्म ने लगभग 25 करोड़ का बिजनेस किया। 

किल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

यह विडियो भी देखें

राघव जुयाल के लिए ये साल बहुत ही अच्छा साबित हुआ। राघव जुयाल और लक्ष्य की इस एक्शन फिल्म को काफी पसंद किया गया। एक कमांडो की कहानी और मारधाड़ से भरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। 20 करोड़ के बजट के साथ बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ की कमाई की थी। 

मंजुमेल बॉयज

2006 में घटी सच्ची घटना पर आधारित ये मूवी एक फ्रेंड्स ग्रुप पर आधारित है। सभी दोस्त ट्रिप के लिए निकलते हैं और गुना केव्स में गिर जाते हैं। 20 करोड़ के बजट में तैयार की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसने करीब 200 करोड़ की कमाई की थी। 

हनुमैन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hanu⭐️Man (@tejasajja123)

फिल्म हनुमैन में एक यंग लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसे भगवान हनुमान जी से सुपरपावर्स मिलती है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 350 करोड़ का बिजनेस किया था।  

यह भी देखें- 'लापता लेडीज' से लेकर 'स्त्री 2' तक, इन फिल्मों को मिला दर्शकों का प्यार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/IMDb/rotten tomatoes

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।