क्या 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनेंगी साई पल्लवी? तोड़ी चुप्पी, दे डाली कानून की धमकी

sai pallavi rumours about turning vegetarian for film ramayana: साई पल्लवी ने नितेश तिवारी की रामायण के लिए अपने शाकाहारी होने की खबर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही झूठी खबर फैलाने वालों को कानून की धमकी भी दी है।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-13, 17:28 IST
south cinema sai pallavi refutes rumours about turning vegetarian for film ramayana threatens legal ation

Sai Pallavi Refutes Rumours About Turning Vegetarian For Film Ramayana: पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण में सीता की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस साई पल्लवी वेजिटेरियन बन गई हैं। ये खबर काफी जोरों पर है। हालांकि, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कड़े शब्दों वाले बयान के साथ इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसमें झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई है। आइए जानें पूरा मामला...

वायरल हो रहा है पोस्ट

साई पल्लवी नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, लंबे समय से एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं थी कि सीता को रोल निभाने के लिए वो शाकाहारी बन गई हैं। अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। इस खबर का खंडन करने के लिए उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

साई पल्लवी ने किया सच्चाई का खुलासा

एक्ट्रेस ने अपने शाकाहारी होने की झूठी खबर वाले पोस्ट को रीपोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अक्सर मैं जब भी अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को फैलते हुए देखती हूं, तो मैं चुप रहना ही सही समझती हूं और इन मौकों पर खामोश रहकर कुछ नहीं बोलती। ज्यादातर मैं रिलीज, ऐनाउंसमेंट या मेरे करियर के खास यादगार पलों में चुप रहना ही सही समझती हूं, लेकिन अब हर बार ऐसा नहीं होगा। अब अगर अगली बार मैं किसी भी मीडिया या पेज को मनगढ़ंत कहानियां फैलाते हुए देखूंगी, तो सीधे कानूनी कार्रवाई करूंगी। मैं सिर्फ और सिर्फ कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!"

सीता की भूमिका में दिखेंगी साई

साई पल्लवी जल्दी ही नितेश तिवारी की रामायण में सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में जहां साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी, वहीं उनके साथ राम के किरदार में रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। ‘केजीएफ’ स्टार यश लंकापति रावण का रोल करेंगे। फिल्म में कई बड़े स्टार शामिल हैं, जिसमें से लारा दत्ता कैकेयी की और सनी देओल हनुमान जी के किरदार में नजर आने वाले हैं।

यह भी देखें-Glowing Skin: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी की तरह निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/X

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP