इस साल 13वां जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) हर किसी के लिए खास रहा, क्योंकि इस बार बॉलीवुड निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म ‘फुले’ प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। रजनीगंधा प्रेजेट्स जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) का आयोजन री फोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया था। इस फेस्टिवल में समाज सुधारक ज्योतिराव और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसके बाद ऑडियंस का उत्साह देखने लायक था।
फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनका अच्छी एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फुले दंपत्ति ने शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह और लैंगिक समानता के क्षेत्र में समाज को नई दिशा दी। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को रिलीज की गई थी, यह फिल्म उनकी निडरता और समानता के लिए लड़ाई को दर्शाती है। हम इस बात से नकार नहीं सकते कि ऐतिहासिक फिल्में हर किसी के दिल में जगह बनाती हैं।
image credit- imdb
जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान फूले फिल्म के अभिनेता प्रतीक गांधी ने लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला और ज्योतिराव की भूमिका निभाना उनके लिए गर्व की बात है। यह फिल्म शिक्षा और सामाजिक सुधार के मुद्दे पर पूरा ध्यान केंद्रित करती है।
फिल्म में सावित्रीबाई फुले का किरदार निभा रही अभिनेत्री पत्रलेखा ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई का जीवन संघर्ष और दृढ़ विश्वास का उदाहरण है। ऐसी कहानियों पर फिल्म बनाना आने वाली पीढ़ियों के लिए साहस और प्रेरणा का धरोहर बनेंगी।
यह विडियो भी देखें
image credit- imdb
इस मौके पर डायरेक्टर अनंत महादेवन भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों का सकारात्मक रिस्पॉन्स मिलना, वाकई प्रेरित करने वाला है। यह बेहद सुखद अनुभव होता है। उन्होंने दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान जागरण प्रकाशन के बसंत राठौर ने भी इस फिल्म की सराहना की। उन्होंने कहा इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन इसलिए किया जाता है, ताकि समाज और इतिहास की अहम कहानियों को जगह मिल सके। नई पीढ़ियों तक इतिहास की अहम कहानियों को पहुंचना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि फुले जैसी स्टोरी वाली फिल्में न केवल प्रेरित करती हैं बल्कि सामाजिक सुधार के महत्व को भी उजागर करती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- imdb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।