'लक्ष्य' के 20 साल पूरे होने पर मेकर्स ने किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देगी फिल्म

ऋतिक रोशन-प्रीति जिंटा की फिल्म 'लक्ष्य' को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने वाली है। 

lakshya releasing in theaters

बॉलीवुड की हिट फिल्म 'लक्ष्य' को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं। ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 18 जून, 2004 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी देशभक्ति की भावना के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। शानदार एक्टिंग और दमदार कहानी के दम पर फिल्म ऑडियन्स को काफी पसंद आई थी। फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने इसे दोबारा रिलीज करने का ऐलान किया है। चलिए, आपको बताते हैं सारी डिटेल्स।

दोबारा रिलीज होने जा रही है फिल्म 'लक्ष्य'

फिल्म 'लक्ष्य' की 20वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने इसे थियेटर्स में दोबारा रिलीज करने का ऐलान किया है। फिल्म 21 जून, 2024 को रिलीज होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया के जरिए, इस बात की जानकारी दी है और फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है। फिल्म भारत के 20 से ज्यादा शहरों में 50 से ज्यादा PVR INOX सिनेमाघरों में दस्तक देगी और आप एक बार फिर से इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे। यह हिन्दी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है। अगर आप इस फिल्म के फैन है, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है।

फरहान अख्तर ने दिया खास मैसेज

इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म के दोबारा रिलीज होने की जानकारी देते हुए लिखा, 'साहस और देशभक्ति के नाम अमूल्य श्रद्धांजलि। हमारे साथ सिनेमाघरों में जुड़ें क्योंकि हम #20YearsOfLakshya का जश्न मना रहे हैं, 21 जून को सिनेमाघरों में वापस।'

फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का बड़ा है चलन

90 और 2000 के दशक की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें परदे पर दोबारा रिलीज किया गया है। पिछले कुछ वक्त से फिल्मों को इस तरह रिलीज करने का चलन बढ़ रहा है। पहले शाहरुख खान के बर्थडे पर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज की गई थी। इसके बाद, इसी साल फरवरी में यशराज फिल्म्स ने वैलेंटाइन वीक पर कई रोमांटिक फिल्मों को दोबारा रिलीज किया था। लक्ष्य के दोबारा रिलीज होने की जानकारी सामने आने के बाद, फैंस कमेंट सेक्शन में कई और फिल्मों को फिर से रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्मों से दूर होने के बाद भी करोड़ों कमाती हैं प्रीति जिंटा, जानिए कैसे

आप 'लक्ष्य' फिल्म के दोबारा रिलीज होने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- Hum Dil De Chuke Sanam की सिल्वर जुबली आज, 5 एक्टर्स के रिजेक्ट करने के बाद 16 करोड़ की फिल्म ने ऐसे रचा इतिहास

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP