Korean Actor Song Joong Ki:सॉन्ग जोंग की दक्षिण कोरिया के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी एक्टिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। सॉन्ग जोंग की के ड्रामा और कैरेक्टर का अंदाज बहुत अनोखा और खास होता है। आइए जानते हैं सॉन्ग जोंग की के अपकमिंग फिल्मों के बारे में।
बोगोटा: सिटी ऑफ द लॉस्ट (Bogota: City of the Lost)
View this post on Instagram
बोगोटा: सिटी ऑफ द लॉस्ट एक आपराधिक थ्रिलर फिल्म हैं। इस फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है, जिसमें एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने के लिए मिलेंगे। फिल्म का हिरो बोगोटा के बाजार पर नियंत्रण करने से पहले सभी प्रकार की कठिनाइयों को सहता है। फिल्म में सॉन्ग जोंग की और ली ही जून जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ेंःK Obsessed: फ्री में देखें ये चर्चित कोरियन ड्रामा
होपलेस (Hopeless)
View this post on Instagram
'होपलेस' किम चांग-हून द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म है। कहानी योन-ग्यू के बारे में है, जो एक युवा व्यक्ति है और वास्तविकता से भाग रहा है। होपलेस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेजड हैं। सॉन्ग जोंग की और होंग सा बिन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
माय नेम इज लोह किवान (My Name Is Loh Kiwan)
View this post on Instagram
माय नेम इज लोह किवान फिल्म साल 2024 की शुरुआत में रिलीज होगी। इस फिल्म में हीरो बेल्जियम के अधिकारियों से शरणार्थी का दर्जा मांगने लिए बातचीत करते नजर आएंगे। वह अपनी मां को खोजने की उम्मीद में बेल्जियम की यात्रा करता है। लोह किवान का सामना एक युवा लड़की से होता है, जो बेल्जियम-कोरियाई पूर्व शूटिंग एथलीट होती है। इसे के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती नजर आएगी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःK Obsessed- कोरियन ड्रामा हैं पसंद तो फ्री में देखें ये सीरीज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों