herzindagi
image

Bhool Bhulaiyaa-3 Trailer: कार्तिक आर्यन की 'भूल-भूलैया-3' में विद्या-माधुरी बनीं मंजुलिका, दिवाली पर इस फिल्म के साथ होगी टक्कर

Bhool Bhulaiyaa-3: अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म दिवाली के खास मौके यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर जयपुर के राजमंदिर में कलाकारों के साथ एक खास सिंगल-स्क्रीन इवेंट में लॉन्च किया। बीते दिन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।  
Editorial
Updated:- 2024-10-09, 14:40 IST

Bhool Bhulaiyaa-3 Film Release Date: 'भूल-भुलैया-3' का बीते दिन टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। 'भूल-भुलैया' के दो पार्ट के ब्लॉकबास्टर सफलता के बाद, निर्देशक अनीस बज्मी हॉरर और कॉमेडी का एक और सस्पेंस फुल सीक्वल लेकर आए हैं। कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई हैं। चलिए जानते हैं इस ट्रेलर में क्या रहने वाला है खास-

'भूल-भुलैया-3' का ट्रेलर रिलीज (Bhool Bhulaiyaa-3 Trailer)

'भूल भुलैया-3' के ट्रेलर शुरू होते ही सिंहासन की बात शुरू होती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन रुह बाबा और मंजुलिका के किरदार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में रूह बाबा और तृप्ति डिमरी के बीच लव केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, अगले तीन महीनों में इन एक्ट्रेसेस की आएंगी ये फिल्में

'भूल-भुलैया-3' में विद्या बालन ने निभाया मंजुलिका का किरदार (Bhool Bhulaiyaa-3 Star Cast Role)

अनीस बज्मी की 'भूल-भुलैया' कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी खास अंदाज में नजर आने वाली हैं। बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन फिल्म में मंजुलिका का किरदार और कार्तिक आर्यन रूह बाबा का गेटअप में नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर,2024 को फिल्म दर्शकों को हंसाने और डराने के लिए सिनेमाघरों में आ रही हैं।

यह विडियो भी देखें

More For You

इस फिल्म के साथ बॉक्स-ऑफिस पर होगी टक्कर (Bhool-Bhulaiyaa-3 Release Date)

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी ने बीते दिन फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर किया गया था। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह और कई अन्य कलाकारों ने अपना दम-खम दिखाया है। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर 4 मिनट 58 सेकंड का था, जो अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है। बता दें 'भूल-भुलैया-3', रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' के एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि कौन-कौन सी फिल्म किसको टक्कर देती है।

इसे भी पढ़ें-Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: अपना सिंहासन लेने लौट आई है मंजुलिका, रूह बाबा फिर से खोलेंगे बंद दरवाजे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।