दीवाली पर इस बार बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार क्लैश होने जा रहा है। एक तरफ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' होगी। वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूलभुलैया' ऑडियन्स को एंटरटेन करने आ रही है। दोनों की फिल्मों को लेकर काफी बज बना हुआ है और दर्शकों को इनका बेसब्री से इंतजार है। इस बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश से बेशक एंटरटेंमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर आउट हो चुका है। मंजुलिका बनकर विद्या बालन इस बार अपना सिंहासन वापिस लेने लौट आई हैं। फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार है और इसे देखकर लग रहा है कि यह फिल्म दिलचस्प होगी। चलिए आपको बताते हैं सारी डिटेल्स।
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर कुछ देर पहले सामने आया है। टीजर में विद्या बालन, मंजुलिका बनकर अपना सिंहासन लेने लौट आई हैं। टीजर की शुरुआत में विद्या बालन की आवाज सुनाई देती हैं और वह पहले बंगाली में कुछ बोलती हैं। इसके बाद उनका सिंहासन किसी और को देने पर गुस्सा जाहिर करती हैं। इसके बाद कार्तिक की आवाज आती है और वह कहते हैं, ''क्या लगा...कहानी खत्म हो गई...दरवाजे तो बंद होते ही इसलिए हैं कि फिर से खुल सकें...।'' टीजर काफी दिलचस्प है और इसे देखकर लग रहा है कि मूवी भी मजेदार होने वाली है। फिल्म मेंय कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। लेकिन, टीजर में तृत्पि न के बराबर नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें- Jigra Trailer Out: भाई को बचाने के मिशन पर निकलीं आलिया भट्ट, इमोशनल कर देगी एक्टिंग
View this post on Instagram
Bhool Bhulaiyaa के पिछले दोनों पार्ट्स को ऑडियन्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फर्स्ट पार्ट में विद्या बालन की एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था। वहीं, दूसरे पार्ट में तब्बू, कार्तिक और कियारा नजर आए थे और इन्होंने फैंस को जबरदस्त एंटरटेन किया था। ऐसे में अब तीसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदे हैं। बता दें कि पहले खबरें थी कि मेकर्स 'सिंघम अगेन' के साथ फिल्म का क्लैश टालना चाहते हैं और इसलिए रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Bhool Bhulaiyaa 3 में माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, अगले तीन महीनों में इन एक्ट्रेसेस की आएंगी ये फिल्में
आपको Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म का टीजर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।