जानिए बड़े पर्दे पर किस दिन रिलीज हो सकती है कमल हासन की  फिल्म 'इंडियन-2'

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन-2' को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

 
indian  poster
indian  poster

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो कमल हासन का नाम पहले आता है। काफी समय से कमल हासन की फिल्म इंडियन-2 फिल्म को लेकर काफी चर्चा चल रही हैं। कुछ समय पहले इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर को देखने के बाद से दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में दर्शक यह जानना चाहते हैं कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी। फिल्म 'इंडियन-2' की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया। इसमें इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया गया है। चलिए जानते हैं कि यह फिल्म कब रिलीज होगी।

लंबे वक्त के बाद कमल हासन कर रहे हैं बड़े पर्दे पर वापसी

कमल हासन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक है जो 6 दशक से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। इस फिल्म से पहले कमल हासन को विक्रम मूवी में देखा गया था। 'इंडियन-2' फिल्म से कमल हासन 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

इस एक्टर ने दी 'Indian-2' फिल्म को लेकर अपडेट्स

'इंडियन-2' फिल्म को लेकर कमल हासन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 'इंडियन-2' फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में एक्टर एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक पोस्टर के जरिए देख सकती हैं। कमल हासन की फिल्म 'इंडियन-2' की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म इस साल जून में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म की सीक्वल 'इंडियन-2'

साल 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म 'इंडियन' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था। 'इंडियन-2' फिल्म 'इंडियन' सीक्वल है। कमल हासन 'इंडियन-2' फिल्म में डबल किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फर्स्ट पार्ट इंडियन में कमल हासन दोहरा किरदार निभाते हुए मिले थे। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा रकुल प्रीत, काजल अग्रवाल और सिद्धार्थ जैसे कलाकारों की एक्टिंग का जलवा देखने को मिलेगा। ऐसे में यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इसे भी पढ़ें-जब शाहरुख खान ने एक सीन की शूटिंग से पहले जमकर पी थी शराब, एक्टिंग देखकर डायरेक्टर भी रह गए थे हैरान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP