काजोल पिछले कुछ दिनों अपनी मच अवेटेड माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर आउट हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। यह एक्ट्रेस की पहली हॉरर फिल्म है और वह इसमें कहर ढा रही हैं। काजोल ज्यादातर रोमांटिक या ड्राम फिल्मों में नजर आई हैं। लेकिन, पहली बार हॉरर जॉनर में उतरीं काजोल ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया है। इस मूवी को 'शैतान' के मेकर्स ने बनाया है लेकिन ट्रेलर देखते ही आपको लगेगा कि यह उससे कई गुना ज्यादा डरावनी है। फिल्म का हर सीन रोंगटे खड़े करने वाला है। अपनी बेटी को बचाने के लिए काजोल फिल्म में रक्षक के अवतार में दिखाई देंगी। 2 मिनट 24 सेकंड के इस ट्रेलर का हर फ्रेम कंपा देने वाला है। इसे अकेले में देखने की गलती बिल्कुल न करें।
काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' का ट्रेलर हुआ रिलीज
View this post on Instagram
काजोल की फिल्म मां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का हर सीन डर और सस्पेंस से भरा है। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रक्षक...भक्षक...मां....द प्रोटेक्टर..द डिस्ट्रायर।' फिल्म में मां और बेटी के रिश्ते की ताकत और गहराई को दिखाया गया है। काजोल पहली बार इस तरह का रोल प्ले कर रही हैं और ऐसे में ऑडियन्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं और इस प्रॉमिसिंग ट्रेलर ने उन उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
'मां' के ट्रेलर में क्या कुछ है खास?
View this post on Instagram
फिल्म को 'शैतान' के मेकर्स ने बनाया है लेकिन यह फिल्म उससे कई गुना ज्यादा डरावनी है। फिल्म में वो सभी फैक्टर्स हैं, जो इसे हिट बना सकते हैं। जहां शैतान फिल्म में वनराज (आर माधवन), कबीर (अजय देवगन) की बेटी जाह्नवी (जानकी बोडीवाला) को अपने साथ ले जाता है और उसे अपने वश में करके उसके मां बाप और भाई पर जानलेवा हमले करने पर मजबूर कर देता है। जिसके बाद अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद में लग जाते हैं। वहीं, इस फिल्म में काजोल अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उनकी बेटी को एक राक्षस भूतिया जंगल में खींचकर ले जाता है। इसके बाद वह कैसे उसे बचाती हैं, सब से लड़ती हैं और अपनी बेटी के लिए एक रक्षक का रूप ले लेती हैं, यह इस फिल्म में दिखाया गया है। अगर इसकी तुलना शैतान फिल्म से करें, तो यह उससे काफी ज्यादा डरावनी है और फिल्म का ट्रेलर आपको हर सीन में बांधे रखता है। बता दें कि यह हॉरर, सस्पेंस और ड्रामा फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और बंगाली में रिलीज होगी। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी लीड रोल्स में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Trailer Out: सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर हो रही हैं ऐसी बातें, जानिए इस बार की कहानी में आखिर है क्या?
आपको काजोल की हॉरर फिल्म Maa का Trailer कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइडेट हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों