know about about jeet movie

जानिए जीत फिल्म से जुड़े कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स

साल 1996 में रिलीज हुई जीत फिल्म सुपरहिट हुई थी। लेकिन आज इस लेख में हम आपको फिल्म से जुड़े कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-06, 12:00 IST

जीत फिल्म को सनी देओल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू और अमरीश पुरी जैसे कई कलाकार नजर आए थे। हर कलाकार ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया था और इसलिए यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

महज ₹ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹28.61 करोड़ कमाए थ। यह फिल्म साल 1996 में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी। इस सुपरहिट मूवी को 1996 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म के रूप में जाना जाता है। करीबन 27 साल बाद भी लोग इस फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप इस फिल्म से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में जानते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

इस फिल्म से थी इंस्पायर

इस फिल्म को साल 1996 में रिलीज किया गया था और फिल्म की कहानी व किरदार लोगों को काफी पसंद आए थे। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि वास्तव में इस फिल्म की कहानी 1978 की हिंदी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर से काफी इंस्पायर थी। मुकद्दर का सिकंदर फिल्म ने भी काफी अच्छा बिजनेस किया था। इसी तरह, जीत फिल्म भी सुपरहिट रही थी।

जूही चावला को किया गया था साइन

jeet movie facts

इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में करिश्मा कपूर ने काजल का किरदार निभाया था। लेकिन वास्तव में वह इस फिल्म के लिए फर्स्ट च्वॉइस नहीं थी। बल्कि इससे पहले जूही चावला को फाइनल किया गया था। उन्होंने इस फिल्म को साइन करने के बाद छोड़ दिया। दरअसल, वह इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं निकाल पा रही थीं और ऐसे में बाद में यह रोल करिश्मा कपूर को मिला।

इसे जरूर पढ़ें- Rocky Rani Ki Prem Kahani में धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर शबाना आजमी ने दिया ये रिएक्शन

करिश्मा और सनी देओल की जोड़ी

Karishma kapoor on jeet movie

फिल्म में भले ही करिश्मा कपूर और सलमान खान को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया हो, लेकिन वास्तव में करिश्मा और सनी देओल के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। हालांकि, मजेदार बात यह है कि जीत के अलावा अजय फिल्म में भी ये दोनों साथ नजर आए थे। यह दोनों ही फिल्में साल 1996 में रिलीज हुई थीं। लेकिन अजय फिल्म का जादू जीत की तरह नहीं चल पाया।

सलमान खान के लिए स्पेशल रही फिल्म

फिल्म की सफलता के अलावा भी सलमान खान के लिए यह फिल्म कई मायनों में बेहद खास व अलग रही। सबसे पहले तो इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और सनी देओल दोनों लीड रोल में नजर आए। इतना ही नहीं, यह पहली बार था जब सलमान खान ने अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक साजिद नाडियाडवाला के साथ काम किया। इतना ही नहीं, तब्बू और सलमान खान ने भी इस फिल्म के जरिए पहली बार साथ काम किया।

इसे जरूर पढ़ें- हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया गया था 'शोले' मूवी का यह सीन, एक्टर आदिल हुसैन ने किया ट्वीट

करिश्मा के लिए भी खास थी फिल्म

Jeet movie and karishma kapoor

सलमान खान की ही तरह करिश्मा कपूर के लिए भी यह फिल्म काफी स्पेशल थी। दरअसल, करिश्मा कपूर के माता-पिता रणधीर कपूर और बबीता ने उनकी शादी के ठीक बाद 1972 में जीत नाम की ही एक फिल्म में काम किया था। यह फिल्म 1967 की तेलुगु फिल्म पूला रंगाडु की रीमेक थी, जो ए.जे क्रोनिन के उपन्यास बियॉन्ड दिस प्लेस पर आधारित थी।इसलिए इस फिल्म का नाम करिश्मा के लिए स्पेशल था।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।