Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: 18 जुलाई को मोहित सूरी की फिल्म सैयारा रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाए हुए है, लेकिन अब सैयारा को टक्कर देने आ चुकी है साउथ की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह उड़ रही है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही सभी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए। हरि हर वीरा मल्लू की आंधी में सैयारा भी धूल चाटती नजर आ रही है।
पवन कल्याण और बॉबी देओल की हरि हर वीरा मल्लू 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ चुका है। हरि हर वीरा मल्लू ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। ओपनिंग डे पर ही बॉबी देओल और पवन कल्याण की फिल्म ने सैयारा और छावा को भी पछाड़ दिया है। आइए जानें, हरि हर वीरा मल्लू ने पहले दिन कितनी कमाई की? पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू का पहले दिन का कलेक्शन कितना है?
हरि हर वीरा मल्लू की पहले दिन की कमाई (Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1)
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एक्टर पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने पहले ही दिन 44.20 करड़ रुपये की कमाई की है। दरअसल, फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने अपने प्री-शो में ही 12.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। वहीं, गुरुवार को जब फिल्म थिएटर में रिलीज हुई, तो इसने 31.50 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया। अपने पहले दिन के कलेक्शन से ही हरि हर वीरा मल्लू ने सैयारा और छावा को पीछे छोड़ दिया है।
खलनायक की भूमिका में दिखेंगे बॉबी देओल
कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनी फिल्म हरि हर वीरा मल्लू एक ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसकी कहानी वीर मल्लू पर आधारित है, जिसने मुगल शासन के खिलाफ पहली जंग लड़ी थी। पवन कल्याण फिल्म में लीड रोल यानी वीर मल्लू के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं, सबके फेवरेट बॉबी देओल फिल्म में एक बार फिर खलनायक बनकर औरंगजेब की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
हरि हर वीरा मल्लू का ट्रेलर (Hari Hara Veera Mallu Trailer)
View this post on Instagram
हरि हर वीरा मल्लू की स्टारकास्ट (Hari Hara Veera Mallu Starcast)
साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सत्यराज, दलिप ताहिल, अनुपम खेर, विक्रमजीत विर्क और निधि अग्रवाल जैसे कई शानदार कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों