शोले से इंस्पायर इन फिल्मों को दर्शकों ने कर दिया रिजेक्ट

शोले को एक कल्ट मूवी कहा जाता है। इस ब्लॉकबस्टर मूवी से इंस्पायर होकर कई अन्य फिल्में बनाई गईं, लेकिन वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हुई। अंततः ये फिल्में फ्लॉप साबित हुईं।

 

flopped movies inspired by sholay
flopped movies inspired by sholay

बॉलीवुड सिनेमा में कुछ गिनी-चुनी फिल्में हैं, जिन्होंने इतिहास गढ़ा हो। इन्हीं में एक है शोले। साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले के हीरो या विलेन ही नहीं, बल्कि हर किरदार को एक अलग पहचान मिली। फिल्मों के गानों से लेकर एक्शन सीन और डॉयलॉग आज 48 साल बाद भी लोगों को जेहन में है। यह एक कल्ट मूवी थी, जिसे रिलीज के बाद खासा पसंद नहीं किया गया। यहां तक कि क्रिटिक्स ने भी इसकी काफी आलोचना की थी, लेकिन बाद में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड के इतिहास में शोले जैसी कोई फिल्म नहीं बनी। हालांकि, बहुत से लोगों ने शोले फिल्म जैसा इतिहास रचने की बेहद कोशिश की, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली। शोले से इंस्पायर होकर कई फिल्में बनाई गई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सभी औंधे मुंह ही गिरीं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें शोले से इंस्पायर होकर बनाया गया, लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं-

आग

रंगीला जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके राम गोपाल वर्मा ने साल 2007 में आग फिल्म बनाई। यह फिल्म 1975 की फिल्म शोले से इंस्पायर थी। यहां तक कि फिल्म की कहानी भी एक जैसी ही थी, बस किरदारों का नाम और चेहरा बदल गया था। यहां तक कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था, जो पहले शोले में जय के किरदार में नजर आ चुके थे। लेकिन इसके बाद भी लोगों को राम गोपाल वर्मा की आग कुछ खास पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

सूरमा भोपाली

sholay inspired movie

सूरमा भोपाली का नाम सुनते ही शोले फिल्म की तस्वीर दिलों-दिमाग में छा जाती है। शोले फिल्म में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद साल 1988 में सूरमा भोपाली के नाम से ही एक फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में भी सूरमा भोपाली का किरदार जगदीप ने ही निभाया। साथ ही साथ, फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र भी नजर आए। जिन्होंने शोले फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। दिलचस्प कहानी और किरदारों के बावजूद भी यह फिल्म कुछ खास जादू नहीं चला पाई। हालांकि, फिल्म में जगदीप अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हुए दिखे।

बसंती तांगेवाली

फिल्म शोले में हेमा मालिनी का बसंती का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। उसी किरदार से इंस्पायर होकर साल 1992 में फिल्म बसंती तांगेवाली बनाई गई। इस फिल्म को कांति शांह ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में इशरत अली, कादर खान, शक्ति कपूर आदि नजर आए थे। यह फिल्म शोले की तांगेवाली बसंती और उसकी छोटी बहन जो डाकू बन गई थी, के जीवन पर आधारित थी। शोले से इंस्पायर होने के बाद भी इस फिल्म की कहानी में नयापन लाने की कोशिश की गई। लेकिन इस फिल्म को भी दर्शक नहीं मिल पाए।

इसे भी पढ़ें:नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी का घर है बेहद खूबसूरत, देखें फोटोज

द शोले गर्ल

bollywood news in hindi know

द शोले गर्ल साल 2019 में रिलीज हुई, जो एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म के टाइटल को देखकर यह समझा जा सकता है कि इस फिल्म का कनेक्शन शोले फिल्म के साथ है। दरअसल, यह फिल्म फिल्म भारत की पहली स्टंटवुमन रेशमा पठान पर आधारित है। बता दें कि रेशमा पठान ने ही शोले फिल्म में हेमा मालिनी के लिए स्टंट डबल के रूप में काम किया था। इस फिल्म की कहानी फैज़ल अख्तर और श्रबानी देवधर द्वारा लिखी गई। यह फिल्म जी5 पर अवेलेबल है।(इस कारण उर्मिला का हो गया था करियर बर्बाद)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP