herzindagi
shahrukh khan narrated the story of the film om shanti om to arjun rampal in bathroom

बाथरूम से जुड़ा है फिल्म 'ओम शांति ओम' के विलेन को कास्ट करने का किस्सा, जानिए

फिल्म 'ओम शांति ओम' में विलेन वाले किरदार को करने के एक्टर अर्जुन रामपाल ने मना कर दिया जिसके बाद शाहरुख खान और फराह खान ने उन्हें बाथरूम में ले जा कर फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और शाहरुख के कहने पर ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां बोला
Editorial
Updated:- 2024-06-28, 00:20 IST

साल 2007 में बड़े परदे पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में जहां सुपरस्टार शाहरुख खान डबल रोल किया था तो वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से डेब्यू किया था और उन्होंने भी इस फिल्म में डबल रोल किया। इस फिल्म में सभी स्टार ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। इस फिल्म में जहां कई सारे स्टार नजर आए तो इस फिल्म में अर्जुन रामपाल का विलेन वाला किरदार भी छा गया था लेकिन, क्या आपको पता है इस फिल्म में विलेन को कास्ट करने का किस्सा बाथरूम से जुड़ा है और इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।

विलेन के किरदार के लिए फराह ने की मदद

om shanti om movie

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की डायरेक्टर फराह खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए दमदार एक्टर की जरूरत थी। डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म को बनाने की पूरी तैयारी हो गई थी लेकिन विलेन को रोल को कास्ट करने की बात अभी चल ही रही थी, वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि विलेन का रोल करने के लिए सभी एक्टर ने मना कर दिया था जिसके बाद शाहरुख ने उनकी मदद की और ये काम बाथरूम में हुआ।

यह भी पढ़ें-जब 'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने दी थीं गालियां, फेंक कर मारी थी चप्पल

अर्जुन रामपाल ने बाथरूम में सुनी स्क्रिप्ट

om shanti om villan

फराह खान ने बताया उन्होंने इस फिल्म के लिए अर्जुन को चुना लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया। वहीं इसके बाद अर्जुन को इस फिल्म की कहानी बाथरूम में सुनाई गई और ये काम शाहरुख के घर पर हुआ। फराह ने बताया कि शाहरुख के घर में पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में उन्होंने अर्जुन रामपाल को देखा वहीं इसके बाद शाहरुख़ खान और वो उन्हें बाथरूम में ले गए और यहां पर उन्होने अर्जुन रामपाल को फिल्म की कहानी सुनाई। वहीं यहां पर भी अर्जुन रामपाल ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया लेकिन बाद में शाहरुख़ के कहने पर उन्होंने हां कर दी।

यह भी पढ़ें-आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram, social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।