Kalki 2898 AD: हॉलीवुड स्टाइल धमाकेदार एक्शन से लेकर महाभारत काल की कहानी तक, इन 5 वजहों से दूसरे ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ गया है फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट

 

Kalki 2898 AD साल की मच अवेडेट फिल्मों में से एक है। फिल्म का नया ट्रेलर कल रात सामने आया है। ट्रेलर में काफी कुछ ऐसा है, जिसके चलते फिल्म को लेकर आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी।

Kalki  AD second trailer highlights

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। कुछ ही दिन पहले, फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट किया गया था। इस इवेंट के दौरान, मॉम-टू-बी दीपिका पादुकोण पर सभी की नजरें ठहर गईं। फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म का एक ट्रेलर कुछ दिन पहले सामने आया था और कल रात फिल्म का नया ट्रेलर सामने आ गया है। यह पिछले ट्रेलर से भी ज्यादा दिलचस्प है। इस नए ट्रेलर में काफी कुछ ऐसा है, जिसके चलते फैंस के बीच, फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। नए ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन, डायलॉग्स, सस्पेंस और भी काफी कुछ नजर आ रहा है। साथ ही, फिल्म की कहानी के तार महाभारत काल से भी जुड़े हुए हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि किन 5 कारणों से दूसरे ट्रेलर रिलीज के बाद,फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

Kalki 2898 AD का इन वजहों से है फैंस को इंतजार

Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन, अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, नए ट्रेलर से पता चला है कि दीपिका, फिल्म में 'कल्कि' को जन्म देने वाली हैं। इस बात की झलक, अमिताभ बच्चन के डायलॉग से मिलती है। ट्रेलर की शुरुआत में वह, दीपिका पादुकोण के किरदार को दुश्मनों से बचाते हुए दिखते हैं और कहते हैं, 'भगवान के अंदर पूरी सृष्टि बसती है और भगवान स्वयं आपके अंदर हैं।' नए ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी का काफी हिस्सा शंबाला से जुड़ा है। उस जगह का एक पेड़ है जिसे ट्रेलर और पोस्टर में हाइलाइट किया गया है। कहा जाता है कि कल्कि का जन्म शंबाला में होगा। दीपिका पादुकोण फिल्म में सुमति का किरदार निभाएंगी।

अश्वत्थामा और भैरव के बीच है जबरदस्त फाइट

नए ट्रेलर में अश्वत्थामा और भैरव के बीच की काफी इंटेस्ट फाइट है। इस फाइट के बाद अश्वत्थामा के फ्लैशबैक में जाने का एक सीन दिखाया गया है। यहां कोई अश्वत्थामा को धक्का देता है और वह जाकर एक हाथी से टकराते हैं। यह तार कहीं न कहीं, महाभारत से जुड़े हुए हैं क्योंकि महाभारत काल में भी अश्वत्थामा नाम के हाथी के मरने की कहानी है। इसके अलावा, अगर आप ट्रेलर को नोटिस करेंगे तो अश्वत्थामा को एक किरदार धक्का देता हुए दिखेगा। यह श्री कृष्ण हो सकते हैं क्योंकि और भी कई सीन में ऐसा रिफ्रेंस दिया गया है, जो फिल्म में श्री कृष्ण के होने को दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें- Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer: अजय देवगन-तबू की धमाकेदार केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, जुनून भरे इश्क के साथ सस्पेंस से भरपूर है फिल्म

जल्द रिलीज होगी Kalki 2898 AD

फिल्म Kalki 2898 AD 27 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के नए ट्रेलर ने हाइप को और ज्यादा बढ़ा दिया है। अमिताभ बच्चन लंबे समय के बाद, गाना गाते हुए दिखे हैं। फिल्म में मॉर्डन टेक्नोलॉजी और प्राचीन कलाओं का अच्छे से इस्तेमाल दिखाया है।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Trailer: अमिताभ बच्चन का धमाकेदार अंदाज देख फैंस ने थामा दिल, प्रभास और दीपिका पादुकोण से भी नहीं हट पाएगी नजर

आप Kalki 2898 Ad फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको फिल्म के दूसरे ट्रेलर में सबसे खास क्या लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP