कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मच अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। मेकर्स की तरफ से फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया गया है। पोस्टर में कार्तिक एकदम डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं। फैंस ने कार्तिक को इस तरह के लुक और रोल में पहले नहीं देखा है। लुक के आउट होते ही कार्तिक सोशल मीडिया पर छा गए हैं और फैंस इस फिल्म को उनके लिए गेम चेंजर बता रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि यह फिल्म कब रिलीज हो रही है और फिल्म में क्या कुछ खास है?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर हुआ रिलीज (Kartik Aaryan in Chandu Champion)
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का फैंस को लंबे समय से इंतजार है और अब फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। पोस्टर में कार्तिक एक रेसलर के लुक में नजर आ रहे हैं। लुक के आउट होने के बाद, फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। पोस्टर में कार्तिक को पहचानना मुश्किल हो रहा है। वह लंगोट पहने मिट्टी पर तेज रफ्तार में दौड़ते हुए दिख रहे हैं। उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है। पोस्टर में लिखा है, "एक आदमी, जिसने सरेंडर करने से इंकार कर दिया।" कार्तिक ने इसे अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि यह उनके करियर की सबसे चैलेंजिग और स्पेशल फिल्म है और इसका पोस्टर शेयर करते हुए, उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि इस फिल्म के लिए, कार्तिक ने काफी मेहनत की है। डाइट से लेकर जिम में पसीना बहाने तक, एक रेसलर के लुक में नजर आने के लिए, उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की है।
14 जून को रिलीज होगी 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion releasing on 14th June)
View this post on Instagram
'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कार्तिक आर्यन के लुक को देखकर, ये उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें- Kalki 2898 Ad Teaser: 'अश्वत्थामा' के रोल में Amitabh Bachchan ने जीता दिल, अंदाज देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
'चंदू चैंपियन' की कहानी (Who is Chandu Champion based on)
'चंदू चैंपियन' की कहानी मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ट हैं। उन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में पैरालिंपिक में देश का गौरव बढ़ाया था। वह एक स्वर्ण पदक विजेता हैं।
यह भी पढ़ें- आलीशान घर के अलावा इन महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
आप Chandu Champion फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको Kartik Aaryan का यह लुक कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों