बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। उनकी धमाकेदार एक्टिंग के कारण काफी लोग उनके फैन हैं। एक्टर को लग्जरी लाइफस्टाइल जीने की आदत हैं। वह अक्सर महंगी गाड़ियों में घूमते नजर आते हैं। उनके पास कई महंगी गाड़ियां मौजूद हैं।
फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के बाद भी एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उनकी मुस्कान के पीछे कई लोग घायल हैं। अभिनेता एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों में नजर आते हैं। अब अभिनेता को आप चंद्रमुखी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते देखने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे।
कार्तिक आर्यन` मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं। अभिनेता के घर की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जाती हैं। अपने इस घर में वह स्ट्रगल के दौरान बतौर पेइंग गेस्ट रहा करते थे। बाद में अभिनेता ने इसी घर को खरीद लिया। अभिनेता को गाड़ियों का काफी शौक हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कार्तिक आर्यन बचपन में दिखते थे बेहद क्यूट, देखें एक्टर की अनसीन तस्वीरें
gq india के रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता के पास लैंबोर्गिनी कार मौजूद है जिसकी कीमत की बात करें तो यह करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की है। इस कार को अभिनेता ने इटली से एयरलिफ्ट करवाया था। अभिनेता के पास बीएमडब्ल्यू भी है जिसकी कीमत करीब 44 लाख रुपये है। अभिनेता के पास रॉयल एनफील्ड की बाइक भी मौजूद हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Kartik Aaryan House: किसी 5 स्टार होटल जैसा दिखता है कार्तिक आर्यन का घर, देखें फोटोज
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने खुद पोस्ट शेयर करके अपनी नई कार की तस्वीर शेयर की है। बीते गुरुवार उन्होंने रेंज रोवर SUV खरीदी है। रिपोर्ट्स की मानें तो, अभिनेता ने 6 करोड़ रुपए की कार खरीदी थी। अभिनेता की यह रेंज रोवर की कार काफी क्लासी हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।