शाहरुख खान ने फिल्म 'दीवाना' में बाइक पर 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला...' गाना गाया था और बॉलीवुड में पहला कदम रखा था। आज हाल ये है कि हर कोई उनके लिए 'मैं तेरा हाय रे जबरा फैन हो गया...' गाना गुनगुनाते हुए नजर आता है। किंग खान बॉलीवुड में एक लंबा अर्सा बिता चुके हैं और इसमें कुछ बताने जैसा नहीं है कि उन्होंने फैंस के दिलों में एक ऐसी जगह बना ली है, जो सिर्फ उनकी है। दिव्या भारती-ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'दीवाना' से उन्होंने डेब्यू किया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म पहले किसी और एक्टर को ऑफर हुई थी, शाहरुख इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। इतना ही नहीं, शाहरुख की फर्स्ट रिलीज फिल्म भले ही 'दीवाना' रही हो, लेकिन उन्होंने सबसे पहले साइन एक और बॉलीवुड फिल्म की थी। चलिए बताते हैं आपको यह दिलचस्प किस्सा।
शाहरुख खान ने फिल्म दीवाना से इंडस्ट्री में कदम रखा और आज उन्हें फिल्मों में 30 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीवाना फिल्म के लिए असल में शाहरुख निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे। दीवाना फिल्म के लिए डायरेक्टर राज कंवर अरमान कोहली को लेना चाहते थे लेकिन अरमान ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। वहीं, इसके बाद अविनाश वाधवन इस रोल के लिए सलेक्ट हुए थे। अविनाश ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था। हालांकि, वह लीड रोल करने के लिए कम्फर्टेबल नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने राजू का किरदार निभाने के लिए हां कर दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने कुछ कारणों से फिल्म करने से मना कर दिया और आखिर में फिल्म शाहरुख की झोली में जा गिरी।
View this post on Instagram
अविनाश ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि दीवाना के मेकर्स से दिव्या भारती ने शाहरुख खान को मिलवाया था। शायद वह उन्हें पहले से जानती थीं। बता दें कि दीवाना 25 जून 1992 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसलिए इसे किंग खान की डेब्यू फिल्म माना जाता था लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इससे पहले हेमामालिनी की फिल्म दिल आशना है साइन की थी।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- जब एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को गलती से किस कर बैठै थे शाहरुख खान
आपको किंग खान की कौन सी मूवी सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को क्या अपना रोमांटिक अंदाज छोड़ने की शर्त पर मिली थी परदेस?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।