राम सेतु से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, भारतीय पौराणिक कथाओं पर बनी इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें

पौराणिक कथाओं पर आधारित ये फिल्में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार जरूर देखना चाहिए। 

 

these movies inspired by indian mythology

हिंदी सिनेमा में कई तरीके की फिल्में बनती हैं। कॉमेडी बायोपिक से लेकर पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं। भारतीय सिनेमा घर साल कई सारी फिल्में रिलीज करती है। इन फिल्मों के माध्यम से हिंदी सिनेमा सालों से लोगों के दिल में अपनी खास पहचान बना रखा है। आज हम आपको बताएंगे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद किन फिल्मों को आप देख सकती हैं।

राम सेतु

बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को आप भी चाहे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें सकते हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। हालांकि इसे आप चाहे तो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। पौराणिक कथाओं पर बनी यह फिल्म काफी धमाकेदार है।

ब्रह्मास्त्र

फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक साथ स्कीन शेयर किया है। कपल की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में कुछ पौराणिक ग्रंथ के किस्सों को विस्तार से दिखाया गया है। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कंतारा

साल 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्म कंतारा को भी आप देख सकते है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोगों को बदलने के लिए एक लड़का पूर्वजों की परंपरा को धारण करता है। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े-क्यों करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र फिल्म पर खर्च किए 400 करोड़?

रावण

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म रावण को भी आप चाहे तो घर बैठे देख सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, गोविंदा ने निभाया है। इस फिल्म में आपको रामायण ग्रंथ से कुछ किस्से देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े-भारत की इन फेमस जगहों पर हुई है Brahmastra फिल्म की शूटिंग, रील बनाने के लिए बेस्ट है यहां का नजारा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP