गुजरात दंगे पर बनी कहानी का ट्रेलर हुआ आउट, बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर शौरे कोर्ट से सवाल पूछते आए नजर

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट रणवीर शौरी की फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा कांड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्टर कोर्ट से कांड को लेकर सवाल-जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं।

 
Accident Or Conspiracy Godhra

सच्ची घटना पर बनी फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा कांड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। रणवीर के अलावा इस फिल्म में मनोज जोशी, हितु कनोडिया, डेनिश घुमरा, गणेश यादव, मकरंग शुक्ला जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। बता दें यह फिल्म 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। चलिए जानते हैं कि इस फिल्म के ट्रेलर में क्या खास बात है।

गुजरात दंगों की कहानी को बताती है यह फिल्म

एमके शिवाक्ष के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा कांड'का रिलीज हुआ ट्रेलर एक मिनट 34 सेकंड का है। ट्रेलर रिलीज होते ही शुरुआत में गोधरा कांड का भयानक दृश्य दिखाया गया है, जिसे देख आप अनुमान लगा सकते हैं कि घटना के दौरान किस तरह का मंजर रहा होगा। आगे रणवीर शौरी कोर्ट कोर्ट को बताते हुए नजर आते है कि साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया था बल्कि उसे जलने दिया गया था। प्रशासन कहानी बना रहा है और अपनी गैर जिम्मेदारियों को छिपाने का काम कर रहे हैं। जब वह अटैक हुआ उस दौरान आरपीएफ कहां थी। गलती से जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड कहां था।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म गोधरा कांड

फिल्म 'गोधरा कांड' साल 2002 में गुजरात में हुए दंगे पर बनी है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस दंगे पर अभी तक 'चांद बुझ गया, 'परजानिया', 'फिराक' जैसी कई फिल्में और डाक्यूमेंट्री बन चुकी है। इस मंजर को बीते हुए 22 साल पूरे हो चुके हैं। 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा’ 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसमें न्याय के लिए पीड़ितों की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर शौरी ने वकील का किरदार निभाया है, जो गोधरा कांड में पीड़ित हुए लोगों के लिए लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 27 फरवरी, 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में लगभग 60 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- नुसरत फतेह अली खान का नया एल्बम 'लॉस्ट' जल्द होने वाला है लॉन्च

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP