Jigra Trailer Out: भाई को बचाने के मिशन पर निकलीं आलिया भट्ट, इमोशनल कर देगी एक्टिंग

आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'जिगरा' का थिएट्रिकल ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी धमाकेदार है और आलिया की एक्टिंग रोंगटे खड़े करने वाली है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को थियेटर्स में दस्तक देगी।
image

आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'जिगरा' का थिएट्रिकल ट्रेलर आज फाइनली आउट हो गया है। यह आलिया की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। आलिया फिल्म में 'सत्या' का किरदार निभा रही हैं और अपने भाई अंकुर को बचाने के मिशन पर निकली हैं। फिल्म 'जिगरा' में आलिया की एक्टिंग धमाकेदार है और एक बार फिर वह दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। आलिया और वेदांग की परफॉर्मेंस काफी प्रामिसिंग है और ट्रेलर को देखकर पूरी उम्मीद है कि फिल्म काफी शानदार होगी। चलिए, आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स।

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर हुआ आउट


आलिया भट्ट ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक डिफरेंट और शानदार रोल प्ले करके ऑडियन्स के दिलों में जगह बनाई है। फिल्म 'जिगरा' आलिया भट्ट के करियर के लिए एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। फिल्म का ट्रेलर देखकर, फिल्म के शानदार होने की पूरी उम्मीद है। फिल्म में आलिया अपने छोटे भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और वेदांग भी अपनी बड़ी बहन पर पूरा भरोसा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों की बॉन्डिंग और एक्टिंग दिल छू लेने वाली है। इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है, 'सब सेट है... जिगरा का थिएट्रिकल ट्रेलर आउट... 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं।'

क्या है फिल्म 'जिगरा' की कहानी?

फिल्म 'जिगरा' में आलिया अपने छोटे भाई का सुरक्षा कवच बनी हैं और उन्हें बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि आलिया यानी सत्या के भाई अंकुर को किसी केस में फंसा दिया जाता है और आलिया उसे बचाने के लिए, हर हद से गुजरने को तैयार हैं।

फिल्म में दिलजीत और आलिया की आवाज का दिखा स्वैग


'जिगरा' के गाने 'चल कुड़िये' में दिलजीत दोसांझ ने सुर लगाए हैं। वहीं, गाने का फीमेल वर्जन आलिया ने गाया है। इस गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है। दिलजीत और आलिया की आवाज का स्वैग पहले भी 'इक कुड़ी' गाने में फैंस का दिल जीत चुका है।

यह भी पढ़ें- The Buckingham Murders Trailer: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री, कत्ल की गु्त्थी सुलझाते नजर आईं करीना कपूर


यह भी पढ़ें- एक कमरे में 8 लोगों के साथ...इस फिल्म के सेट पर आलिया भट्ट को आया था पैनिक अटैक, एक्ट्रेस ने सुनाया शॉकिंग किस्सा

आपको Jigra फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP