herzindagi
new sawan songs in hindi

Sawan Songs: सावन में भोलेनाथ की भक्ति में गूंज उठेगा आपका घर, बजाएं शिव शंभू के ये गाने

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस महीने शिव भक्त ये गाने सुन सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-07-22, 11:55 IST

सावन का महीना शुरु हो चुका है। ऐसे में इस महीने भक्तजन पूरी तरह से भोलेनाथ की भक्ति में रंग जाते हैं। यह महीना काफी खास होता है। पूरे महीने काफी ज्यादा बारिश होती है। ऐसे में सावन के महीने में आप चाहे तो शिव के कुछ खास गाने भी सुन सकती हैं। आज हम आपको कुछ खास गानों के बारे में बताने वाले हैं। इन गानों को आप सावन के खास मौके पर सुन सकती हैं। 

सुबह सुबह ले शिव का नाम

इस गीत को हरिहरन जी ने अपनी मधूर आवाज में गाया है। शिव जी के इस मनमोहक भजन को आप इस सावन में सुन सकते हैं। 

  • सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम 
  • सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम 
  • खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम 
  • देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम 

सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम

इस गीत को अशोक भयानी जी ने अपनी आवाज दी है। साल 2018 में रिलीज हुआ यह शिव भक्तों के लिए काफी खास गाना है। 

  • सांसों की माला पे
  • सिमरु में शिव का नाम
  • अब तो दुनियादारी से है
  • मेरा क्या काम
  • शिव के रंग में ऐसी डूबा
  • बन गया एक ही रूप
  • शिव की माला जपते जपते
  • हो गयी सुबह श्याम
  • सांसों की माला पे

मेरा भोला है भंडारी 

 

डमरू वाला भोले नाथ के ऊपर एक भक्ति गीत है। हंसराज रघुवंशी का यह गीत काफी लोकप्रिय है। इस गाने को आप सावन के इस खास मौके पर सुन सकती है। 

  • जय शंकर बाबे मौसम बड़ा सोहना है आज
  • चल गुमने चलिए हांजी जी
  • घर क बाहर हु निचे आजा ओके ओके ओके
  • जय शिव ॐ नमः शिवाय चलिए फिर

यह भी पढ़ें- Sawan Wishes & Quotes 2024: शंकर हो संकट के नाशन, मंगल कारण विघ्न विनाशन, सावन के महीने में खास दोस्त और प्रियजनों को भेजें शुभ संदेश

हर हर महादेव 

 

अमित त्रिवेदी के इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस गानों को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को आप सावन के इस पावन महीने में सुन सकते हैं। 

जय हो जय हो शंकरा

  • भोलेनाथ शंकर
  • आदि देव शंकर
  • हे शिवाय शंकर
  • तेरे जाप के बिना
  • भोलेनाथ शंकर
  • चले ये सांस किस तरह
  • हे शिवाय शंकर

यह भी पढ़ें- Sawan Somwar Wishes & Quotes 2024: सावन की रिमझिम बारिश की फुहार के साथ अपनों को भेजे शुभकामनाएं मैसेज और स्टोरी पर शेयर करें ये कोट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image credit-instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।