डर और हंसी का डबल डोज लगाने आ रहे हैं अक्षय कुमार, 'भूत बंगला' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

Bhooth Bangla Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ एक बार फिर से काम कर रहे हैं। बता दें, एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है।
bhooth bangla release date

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन अपने बर्थडे के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म भूत बंगला का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें एक्टर के पीछे एक बंगला और एक काली बिल्ली को अपने कंधे पर बिठाए हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में एक कटोरी है,जिसे वह बिल्ली के अंदाज में पीते हुए दिख रहे हैं। बता दें, 14 साल बाद मिस्टर खिलाड़ी प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। चलिए जानते हैं कब रिलीज हो रही अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत-बंगला'।

'भूत बंगला' का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज

मेकर्स की तरफ से फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर रिलीज किया गया,जिसे अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसमें एक्टर गेट पियर पर हाथ में लालटेन लिए हुए बैठे, नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक पुराने भूतिया बंगले की झलक दिखाई दे रही है। पोस्टर में अक्षय कुमार सफेद शर्ट,नीली बनियान और लाल टाई आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

एक्टर ने शेयर की फिल्म की रिलीज डेट

अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करने की न्यूज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी #BhootBangla की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म में हंसी और डर का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा। यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन की इन फिल्मों में किया काम

हॉरर कॉमेडी के किंग निर्देशक प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी काफी लंबे समय के बाद भूत बंगला के लिए एक साथ दोबारा से देखने के मिलने वाली है। अक्षय कुमार ने 'भागम भाग', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन', 'हेरा फेरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में प्रियदर्शन के साथ काम किया। भूत बंगला का डायरेक्शन शोभा कपूर,एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है।

इसे भी पढ़ें-90s के मशहूर इस एक्टर के साथ तृप्ति डिमरी ने की थी पहली फिल्म, जानें अब तक कितनी फिल्मों में काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP