herzindagi
what happened between shahrukh khan and sunny deol

गदर और जवान की रिलीज के बीच चर्चा में आई शाहरुख खान-सनी देओल की दुश्मनी, जानें क्या था कारण?

शाहरुख और सनी के बीच यह दुश्मनी फिल्म 'डर' के समय से है। इस फिल्म के बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात भी नहीं की थी। हाल ही में एक ट्वीट के बाद से दोनों की दुश्मनी फिर चर्चा में आ गई है।
Editorial
Updated:- 2023-08-17, 18:00 IST

सनी देओल की फिल्म 'गदर' आजकल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ओपनिंग डे से लेकर अभी तक फिल्म लगभग 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं, कुछ ही दिनों में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बज है और ऑडियन्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। जहां, एक तरफ सनी देओल की फिल्म हिट होने से उनके करियर को जबरदस्त फायदा मिला है। वहीं, इसी बीच क्या गदर के सुपरहिट होने का असर, शाहरुख खान की फिल्म जवान पर पड़ सकता है? इस तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

दरअसल, केआरके के एक ट्वीट के बाद, इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। साथ ही, सनी देओल और शाहरुख खान की कई साल पुरानी दुश्मनी भी चर्चा में आ गई है। आखिर इन दोनों के बीच दुश्मनी किस वजह से हुई थी और क्या वह दुश्मनी अभी तक कायम है? आइए जानते हैं।

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के बारे में केआरके का ट्वीट

why sunny deol and srk are not friends

केआरके अक्सर अपने अतरंगी ट्वीट्स और मूवी रिव्यूज को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि गदर के सुपरहिट होने का असर, शाहरुख की फिल्म 'जवान' पर पड़ेगा। 'गदर' की सुनामी और 'जवान' के खराब गानों ने 'जवान' फिल्म की हाइप को खराब कर दिया है। इसी के साथ शाहरुख-सनी की 30 साल पुरानी दुश्मनी ने 21वीं सदी में कदम रखा है।

यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह अमीषा पटेल को मिला था गदर में सकीना का किरदार

शाहरुख खान- सनी देओल की दुश्मनी की असली वजह

srk and sunny deol movie dar

दरअसल, शाहरुख और सनी के बीच यह दुश्मनी फिल्म 'डर' के समय से है। फिल्म डर में शाहरुख खान का कैरेक्टर नेगेटिव था। वहीं, सनी देओल फिल्म के हीरो थे। लेकिन नेगेटिव कैरेक्टर में होने के बाद भी शाहरुख सारी लाइमलाइट ले गए और सनी हाथ मलते रह गए। सनी देओल ने बाद में एक चैट शो में इस बात का भी जिक्र किया था कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर पर सारा फोकस है। एक इंटरव्यू के दौरान, सनी ने इस बात का भी जिक्र किया था कि 'डर' की मेकिंग उनकी जिंदगी का एक खराब अनुभव था। कास्टिंग के वक्त उनसे झूठ बोला गया था और मेकर्स के धोखे की वजह से उन्हें फिल्म से साइडलाइन कर दिया गया था। एक सीन में शाहरुख को ज्यादा लाइमलाइट देने को लेकर, सनी और यश चोपड़ा की बहस भी हुई थी। शाहरुख और सनी ने कई सालों तक इस फिल्म के बाद एक-दूसरे से बात नहीं की थी। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-  शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?

 

 अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Social Media

 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।