अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी में देश- विदेश के कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की थी। 3 दिन के इस फंक्शन में कई सेलेब्स ने डांस परफॉर्मेंस भी दिया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और राम चरण को एक साथ स्टेज पर डांस करते देखा गया।
परफॉर्मेंस के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और राम चरण एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए। हालांकि पहले स्टेज पर केवल सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान ही थे। इस दौरान अचानक से शाहरुख खान ने माइक पर राम चरण को कहां- कहां है तू... राम चरण स्टेज पर आ जा। उन्होंने करीब 2 से 3 बार बोला तो राम चरण भी स्टेज पर आ गए।
SRK calling Ram Charan and Salman and Aamir joined 🥰🔥pic.twitter.com/BsGbHhOUoW
— Aman (@amanaggar02) March 3, 2024
मेकअप कलाकार जेबा हसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में क्लिप साझा करते हुए वह कहती हैं कि मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी वाली फैंन हूं। हालांकि जिस तरह से उन्होंने राम चरण को स्टेज पर बुलाया मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।
यह भी पढ़ें- अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में आए हुए मेहमानों का लुक आया सामने
उन्होंने आगे यह भी कहा कि- जिस तरह से उन्होंने तमिल या तेलुगु भाषा की नकल करना शुरू किया उनका यह व्यवहार मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आया। हालांकि इस टिप्पणी के बाद शाहरुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग शाहरुख को बुला भला भी कर रहे हैं। खासकर राम चरण के फैंस को शाहरुख की यह हरकत पसंद नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें- अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश के तीसरे दिन मेले की तरह सजा जामनगर, देखें सजावट की खूबसूरत तस्वीरें
यह विडियो भी देखें
जेबा हसन ने स्टोरी शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि- इडली कहां हैं तूं उनकी यह बात मुझे इस कदर खराब लगी कि मैं तुरंत वहां से चली गई। हालांकि किंग खान के फैंस उनके इस पोस्ट पर शाहरुख खान का बचाव करते हुए नजर आए। लोगों को कहना है कि शाहरुख ने अपनी फिल्म वन 2 के कुछ डायलॉग कहा था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।