herzindagi
why madhuri rejected hum sath sath hai

Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

फिल्म 'हम आपके हैं कौन'  में प्रेम-निशा यानी माधुरी-सलमान की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई थी। लेकिन इसके बाद माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के साथ एक सुपरहिट फिल्म करने से मना कर दिया था।
Editorial
Updated:- 2023-11-08, 18:13 IST

फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई थी। दोनों ने प्रेम और निशा का किरदार निभाया था और 90 के दशक में इनका ऑनस्क्रीन रोमांस , केमिस्ट्री और इनकी ट्यूनिंग काफी पॉपुलर हुई थी। फिल्म काफी लंबी थी और फिल्म में गाने भी बहुत थे। यह फिल्म सलमान और माधुरी के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के बाद ऑडियन्स इन दोनों की जोड़ी को परदे पर ज्यादा से ज्यादा देखना चाहती थी। दोनों को एक सुपरहिट फिल्म भी ऑफर हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में माधुरी ने सलमान ने अपोजिट काम करने से मना कर दिया था। चलिए 'बॉलीवुड रिवाइंड' में आज आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी फिल्म 'हम साथ-साथ है' 

film hum sath sath hai tabbu role

 फिल्म 'हम साथ-साथ है'  की कहानी रिश्तों की अहमियत और भारतीय परिवारों के आपसी प्यार व जज्बातों के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। फिल्म में मोहनीश बहल, तब्बू, सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, आलोकनाथ, रीमा लागू और नीलम कोठारी अहम भूमिकाओं में थे। इस फिल्म में सलमान और सोनाली की जोड़ी भी ऑडियन्स को खूब पसंद आई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए डायरेक्ट सूरज बड़जात्या  ने पहले माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को सलमान खान की वजह से न कह दिया था।

यह भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग करते हुए रेणुका शहाणे का हुआ था ऐसा हाल

माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'हम साथ-साथ है' को क्यों किया था रिजेक्ट?

salman madhuri in film hum aapke hai kaun

फिल्म 'हम साथ-साथ है' के रिलीज के कई सालों बाद एक इंटरव्यू में माधुरी (माधुरी दीक्षित के घर की इनसाइड फोटोज) ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। दरअसल, फिल्म में उन्हें साधना (तब्बू) का रोल ऑफर हुआ था। सूरज बड़जात्या को लगता था कि माधुरी उस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगी। साधना, फिल्म में प्रेम यानी सलमान खान की भाभी थीं। माधुरी ने बताया कि पहले  'हम आपके हैं कौन' में प्रेमिका का किरदार निभाने के बाद उनके लिए देवर-भाभी का किरदार निभाना मुश्किल होता और शायद ऑडियन्स भी उन्हें इस रोल में नहीं एक्सेप्ट करती। इस वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit Song: क्यों माधुरी दीक्षित के एक गाने को बैन करने के लिए लिखी गई थीं दुनिया भर से चिट्ठियां?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।