71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों की घोषणा... शाहरुख खान को 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। इस बार शाहरुख खान को 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बता दें कि किंग खान को 33 साल के करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला है। चलिए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं।
image

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषण हो गई है। इस साल यह अवॉर्ड्स साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए हैं। साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई थीं और अब अलग-अलग कैटेगरीज में इन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों की घोषणा हुई है। शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए और विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार मिला है। चलिए नजर डाल लीजिए विनर्स की पूरी लिस्ट पर।

शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान को 33 साल के करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म जवान के लिए यह अवॉर्ड मिला है। वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसी फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का भी नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा, रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म 'केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा, इस फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का भी अवॉर्ड मिला है। करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। वहीं, शिल्पा राव को फिल्म जवान के गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है।

यह भी पढ़ें- जब सिक्योरिटी गार्ड ने मन्नत के बाहर से शाहरुख खान को दिया था भगा, सालों बाद डायरेक्टर ने शेयर किया 90 के दशक के सुपरहिट गाने की शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

शाहरुख खान को अवॉर्ड मिलने पर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP