71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान कब होगा, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो सकती है। पिछले साल 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान, 16 अगस्त, 2024 को हुआ था। पिछले साल यानी 2024 में साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए थे और इस साल, 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी इस बार इसके प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं इसे लेकर अभी तक क्या-क्या अपडेट सामने आ रही हैं।
रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी की झोली में जा सकता है नेशनल फिल्म अवॉर्ड
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो सकती है। इस साल बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस की अवॉर्ड के लिए रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए और विक्रांत को फिल्म '12वीं फेल' के लिए यह अवॉर्ड मिल सकता है। 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में रानी मुखर्जी के परफॉर्मेंस को ऑडियन्स ने खूब पसंद किया था और फिल्म फिल्म '12वीं फेल' के लिए विक्रांत मैसी को भी जमकर तारीफ मिली थी। वहीं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को साल 2023 में रिलीज हुई बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिल सकता है। हालांकि, अभी अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई कैटेगरीज में दिए जाते हैं अवॉर्ड्स
बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरुस्कारों में से एक है और ऐसे में हर कलाकार को इसे पाने का इंतजार रहता है। बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट पॉपुलर फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) और स्पेशल मेंशन समेत कई अवॉर्ड्स दिए जाते हैं।
आपका पसंदीदा एक्टर या फिल्म कौन-सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों