70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान ( 70th National Film Awards) 16 अगस्त, 2024 को हुआ था। दिल्ली के विज्ञान भवन में 8 अक्टूबर को इस सेरेमनी का आयोजन हुआ। अवॉर्ड पाने वाले मनोरंजन जगत के कलाकारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। इस साल सबसे अहम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती के नाम की घोषणा कुछ ही दिन पहले हुई थी। सभी विनर्स इस इवेंट में मौजूद थे। आइए इसी के साथ विजेताओं और इस सेरेमनी से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
मनोज बाजपेयी हमेशा से ही परदे पर दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह जो भी किरदार निभाते हैं, उसमें पूरी तरह ढल जाते हैं। उन्हें इस साल नेशनल अवॉर्ड्स में स्पेशल मेंशन मिला है और उन्होंने कुछ देर पहले अवॉर्ड रिसीव किया है। यह अवॉर्ड उन्हें साल 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई फिल्म 'गुलमोहर' के लिए मिला है।
Exclusive interaction with actress #NeenaGupta as she receives the #70thNationalFilmAward for Best Supporting Actress for the film 'Uunchai'.@MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #70thNationalFilmAwards… pic.twitter.com/ZtABPPgGnJ
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में नीना गुप्ता, मिथुन चक्रवर्ती, प्रीतम, मणिरत्नम, मनोज बाजपेयी, अयान मुखर्जी और करण जौहर जैसी फिल्मी जगत के सितारे मौजूद हैं।
70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दिल्ली के विज्ञान भवन में दिए जा रहे हैं। इस सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग दूरदर्शन के यू ट्यूब चैनल पर की जा रही है, जहां आप इन्हें देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
आपका पसंदीदा एक्टर या फिल्म कौन-सी है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।