ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा दिन दगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि उनकी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'अ किड लाइक जेक' 'सनडांस फिल्म फेस्टिवल' के लिए चुनी गई है। ये फिल्म फेस्टिवल जनवरी में होने वाला है। प्रियंका ने ट्वीट कर इस बाती की जानकारी दी। प्रियंका ने ट्वीट किया की "जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तभी मुझे लगा था कि इसका हिस्सा बनना ज़रूरी है... यह कहानी कही और दिखानी चाहिए।" यह फिल्म फेस्टिवल 18 से 28 जनवरी तक अमेरिकी राज्य ऊटा में होगा।
1/2 When I read the script of #AKidLikeJake, I knew immediately that this was a story I had to be a part of.. A story that needed to be told and seen..And now it’s been selected for @sundancefest !!! I can’t wait for you all to see this amazing lil film we’ve made. pic.twitter.com/mted86NCci
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 29, 2017
प्रियंका ने दूसरा ट्वीट करते हुए अपने पूरी टीम को बधाईयां दी हैं।
1/2 When I read the script of #AKidLikeJake, I knew immediately that this was a story I had to be a part of.. A story that needed to be told and seen..And now it’s been selected for @sundancefest !!! I can’t wait for you all to see this amazing lil film we’ve made. pic.twitter.com/mted86NCci
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 29, 2017
35 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा की ये दूसरी हॉलीवुड फिल्म है जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी एस्काइटमेंट को जाहिर करते हुए कहा कि मैं इंतजार नहीं कर सकती कि मेरे fans ये फिल्म देखें। प्रियंका चोपड़ा ने अपना फिल्मी करियर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद शुरू किया था। जिसके बाद इन्होंने सिंगिंग में कदम रखा और फिर हॉलीवुड का रुख कर लिया।
यह विडियो भी देखें
सनडांस इंस्टिट्यूट द्वारा ये फिल्म फेस्टिव आयोजित किया जाता है। ये हर साल अमेरिकी राज्य ऊटा में होता है। 2016 में 46,660 लोग इस फेस्टिवल में शामिल हुए थे। ये यूनाइटेड स्टेट का सबसे बड़ा independent फिल्म फेस्टिवल है। 2017 में ये फिल्म फेस्टिवल 19 से 29 जनवरी तक आयोजित हुआ था।
इस फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर की फिल्म का भी प्रीमियर हो चुका है। अनुपम खेर की 500वीं फिल्म ‘द बिग सिक' का 20 जनवरी 2017 को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था।
हाल ही में प्रियंका ने नया हेयरकट लिया है जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। न्यू हेयरकट की पिक को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि जब आप नया हेयरकट लेते हो तो आप उसे बार-बार छूते हैं ये देखने के लिए कि वो सही हैं की नहीं। और ऐसा करने से आप खुद को रोक भी नहीं सकते।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।