क्या लंबे वक्त तक बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से बाद में प्रेग्नेंट होना मुश्किल होता है? जानें क्या है डॉक्टर का कहना

What happens if you take birth control pills for a long time: कॉन्ट्रासेप्शन के कई तरीके आजकल मौजूद हैं। महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने और सेफ सेक्शुअल रिलेशन के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स लेती हैं। लेकिन, कई बार उनके मन में यह डर बना रहता है कि क्या इसे लंबे समय तक लेने से कंसीव करने में मुश्किल आ सकती है, चलिए डॉक्टर से समझते हैं।
image

शादी के बाद पेरेंटहुड में कदम रखना एक बड़ा फैसला होता है। यह कई किसी कपल का निजी फैसला है और कई बातों को ध्यान में रखने के बाद कोई भी कपल, प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करता है। इससे पहले सेफ सेक्शुअल रिलेशन और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए, कॉन्ट्रासेप्शन का इस्तेमाल किया जाता है। कॉपर टी, कंडोम या ओरल पिल्स समेत कई चीजें मार्केट में मौजूद हैं। आप इसमें से किस विकल्प का इस्तेमाल कर रही हैं, यह बेशक आप पर निर्भर करता है। कई महिलाएं प्रेग्नेंसी से बचने के लिए, कॉन्ट्रासेप्शन पिल्स का सहारा लेती हैं। लेकिन, उनके मन में यह डर बना रहता है कि कहीं इन दवाइयों को छोड़ने के बाद उन्हें प्रेग्नेंट होने में मुश्किल न आए। अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो इसका जवाब गायनेकोलॉजिस्ट से जान लीजिए। इस बारे में Dr. M. V. Jyothsna, Consultant Obstetrician & Gynaecologist, Yashoda Hospitals, Hyderabad, जानकारी दे रही हैं।

लंबे वक्त तक बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से प्रेग्नेंट होने के चांसेज पर क्या असर होता है? (What happens to your fertility if you take birth control pills for a long time?)

What happens if you take birth control pills for a long time know from expert

  • एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल्स के इस्तेमाल से महिलाओं के कंसीव करने की क्षमता पर नेगेटिव असर नहीं पड़ता है।
  • इस पिल्स में मौजूद हार्मोन्स, एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन की वजह से ओव्युलेशन को कुछ समय के लिए रोका जाता है। लेकिन, जैसे ही आप इन पिल्स को लेना बंद करते हैं, शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस वापिस सही हो जाता है और ज्यादातर मामलों में मेंस्ट्रुअल साइकिल और फर्टिलिटी कुछ महीनों में नॉर्मल हो जाती है।
  • लंबे समय तक ओरल कॉन्ट्रासेप्शन के इस्तेमाल से फर्टिलिटी पर असर नहीं होता है। कई स्टडीज में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई महिलाएं जो बर्थ कंट्रोल पिल्स ले रही हैं, वे जब इसे लेना छोड़ देती हैं, तो उनके प्रेग्नेंट होने के चांसेज अधिक होते हैं। हालांकि, सभी महिलाओं में ऐसा नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी प्लान करते वक्त Ovulation Days का पता होना है जरूरी, इन संकेतों से करें पहचान

What happens if you take birth control pills for a long time know what doctor says

  • दरअसल, ये दवाइयां ओवरीज के लिए एक शील्ड के तौर पर काम करती हैं और इसलिए ओवरियन फंक्शन को सही रखने में मदद करती हैं।
  • हालांकि, ज्यादातर हार्मोनल कॉन्ट्रासेप्शन पिल्स का फर्टिलिटी पर असर नहीं होता है। लेकिन, कुछ दवाइयां ऐसी होती हैं, जिनका इस्तेमाल छोड़ने के बाद भी रेगुलर ओव्युलेशन फिर से शुरू होने में लगभग 1 साल तक का वक्त लग जाता है।
  • डॉक्टर का कहना है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स शुरू करने या कंसीव करने की प्लानिंग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

यह है एक्सपर्ट की राय

What happens if you take birth control pills for a long time

  • बर्थ कंट्रोल पिल्स, कॉन्ट्रासेप्शन का एक सुरक्षित तरीका है और इसका फर्टिलिटी पर बुरा असर नहीं होता है। हालांकि, अगर इन पिल्स को छोड़ने के बाद आपको कंसीव करने में डिले हो रहा है, तो ऐसा कुछ समय के लिए हो सकता है। इन पिल्स की वजह से शरीर पर होने वाला कोई भी असर हमेशा के लिए नहीं रहता है।
  • अगर आपकी उम्र 35 साल से अधिक है और आपको कंसीव करने में मुश्किल आ रही है, तो इसके लिए कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पीरियड्स के कितने दिनों बाद कंसीव करने के चांसेज ज्यादा होते हैं? डॉक्टर से जानें


एक्सपर्ट का कहना है कि गर्भनिरोधक दवाइयों से बाद में प्रेग्नेंट होने में मुश्किल नहीं आती है।। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने से बाद में कंसीव करने में मुश्किल आती है?

    एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल्स के इस्तेमाल से महिलाओं के कंसीव करने की क्षमता पर नेगेटिव असर नहीं पड़ता है।