अपने स्टाइल को एक कंप्लीट लुक देने के लिए जरूरी होता है कि हम हर छोटी से छोटी पर फोकस करें। शायद यही कारण है कि अब हम सभी अपने आउटफिट से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल ही नहीं,बल्कि फुटवियर पर भी उतना ही ध्यान देते हैं।
कपड़ों के स्टाइल, कलर व पैटर्न को ध्यान में रखकर फुटवियर को खरीदा जाता है। समय-समय पर हमें नए फुटवियर खरीदने की जरूरत पड़ती है और एक नई वैरायटी के लिए हम कई अलग-अलग मार्केट को एक्सप्लोर करते हैं। हो सकता है कि इस बार आप गुरुग्राम में हों और वहां पर फुटवियर की शॉपिंग करने का मन बना रही हों।
तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको गुरुग्राम की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप कई डिजाइन के अलग-अलग फुटवियर आसानी से खरीद सकती हैं।
एंबिएंस मॉल (Ambience Mall)
जब बात गुरुग्राम में शॉपिंग करने की हो तो यकीनन सबसे पहले एंबिएंस मॉल का नाम ही दिमाग में आता है। यहां पर आपको सिर्फ कपड़े या होम एक्सेसरीज ही नहीं मिलेंगी, बल्कि आप कई वैरायटी के फुटवियर भी यहां पर आसानी से खरीद सकते हैं। इस मॉल में नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के कई स्टोर हैं, जहां से आप बेहतरीन क्वालिटी के फुटवियर खरीद सकते हैं। अगर आपको ब्रांडेड फुटवियर पहनने का शौक है और आप उसके लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने को तैयार हैं तो आपको एंबिएंस मॉल में अवश्य जाना चाहिए।
गैलेरिया मार्केट (Galleria Market)
गुरुग्राम में स्थित गैलेरिया मार्केट काफी पॉपुलर है। यह एक ओपन-एयर मार्केट है। यूं तो यह मार्केट अपने बूटीक स्टोर के लिए जानी जाती है, लेकिन यहां पर आप फुटवियर की भी एक बड़ी रेंज एक्सप्लोर कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर कई शॉप्स हैं, जहां पर आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक के बेहतरीन फुटवियर (फूटवियर कलेक्शन) मिलेंगे। इसलिए, अगर आप गुरुग्राम में हैं तो आपको एक बार गैलेरिया मार्केट भी अवश्य जाना चाहिए।
एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल (MGF Metropolitan Mall)
गुरुग्राम में एंबिएंस मॉल की ही तरह एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल काफी पॉपुलर हैं। यहां पर कई अलग-अलग स्टोर हैं। हालांकि, इस मॉल की खासियत यह है कि यहां पर आपको कम बजट से लेकर महंगे ब्रांडेड फुटवियर आदि काफी कुछ मिलेगा। मॉल में कई स्टोर हैं, जो आपको फुटवियर की एक बड़ी रेंज प्रोवाइड करते हैं। चूंकि, यहां पर आप सस्ते से लेकर महंगे फुटवियर खरीद सकते हैं, इसलिए आपको अपने बजट को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें - सस्ते में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं गुड़गांव के ये लोकल मार्केट
सदर बाज़ार (Sadar Bazaar)
आमतौर पर, जब लोग गुरुग्राम से फुटवियर शॉपिंग करने के बारे में सोचते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें काफी अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। यहां पर आप महंगे से लेकर सस्ते फुटवियर आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप बजट फ्रेंडली और लोकल मार्केट से अच्छे फुटवियर खरीदना चाहते हैं तो आपको सदर बाजार अवश्य जाना चाहिए। दिल्ली की ही तरह गुरुग्राम (गुरुग्राम मार्किट) में भी सदर बाजार है और यहां पर आपको एक या दो नहीं, बल्कि कई फुटवियर शॉप्स मिलेंगी, जहां से आप कम दाम में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें -दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें
गुड अर्थ सिटी सेंटर (Good Earth City Centre)
हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के करीब सेक्टर 50 में गुड अर्थ सिटी सेंटर मॉल मौजूद है। गुरुग्राम में फुटवियर शॉपिंग के लिए यह एक अच्छी जगह है। यहां पर बाटा जैसे ब्रांड के स्टोर हैं, जहां से आप बजट फ्रेंडली लेकिन अच्छी क्वालिटी के फुटवियर खरीद सकते हैं। इस मॉल में फुटवियर शॉपिंग करने के साथ-साथ आप खाने-पीने का मजा भी उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit - Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों