herzindagi
yellow colour salwar suit design

Yellow Colour Suit: बसंत पंचमी के मौके पर खूब जचेंगे पीले रंग वाले ये सूट डिजाइंस, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

सलवार-सूट के डिजाइंस को चुनते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही सूट खरीदना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-02-08, 19:27 IST

सलवार-सूट को रोजाना के लिए पहना जाता है। वहीं इसमें आपको सूट के कपड़े और रेडीमेड के अलावा भी कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। किसी ओकेजन के लिए हम अक्सर फैंसी डिजाइन के सूट खरीदते हैं। 

त्योहारों की बात करें तो बसंत पंचमी आने वाली है और इस दिन हम पीले रंग के सलवार-सूट पहनते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पीले रंग के सलवार-सूट के खास डिजाइंस और बतायेंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स- 

नायरा कट सलवार-सूट डिजाइन 

naira cut yellow suit

आजकल नायरा कट डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है और इस तरह के सूट के साथ प्लाजो पैन्ट्स को पहना जा सकता है। वहीं इस तरह के लुक में आप दुपट्टे के लिए कोशिश करें कि कम से कम वर्क वाले डिजाइन को चुनें। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता फैंसी सूट आपको मार्केट में 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

कलीदार सलवा- सूट डिजाइन 

kalidaar yellow suit

अनारकली स्टाइल सूट तो एवरग्रीन चलन में रहते हैं और इस तरह में आजकल गोटा-पट्टी वाले आलिया कट सूट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह में आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी खुद कस्टमाइज्ड सूट पहन सकती हैं या चाहे तो आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। रेडीमेड में आपको इसके काफी पैटर्न व डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप कानों में गोल्डन या ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें : Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

शरारा सूट डिजाइन 

sharara style yellow suit

हैवी लुक में येलो कलर का सूट ढूंढ रही हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आजकल स्लीवलेस वाले स्ट्रैप डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कुर्ती की लेंथ को शॉर्ट ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के लुक के साथ आप ब्रेड हेयर स्टाइल चुन सकती हैं या मेसी लुक में भी काफी हेयर स्टाइल बेस्ट रहेंगे।

 

 

अगर आपको बसंत पंचमी के लिए पीले रंग वाले सलवार सूट के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीके पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Indiamart, queen suits, pernias pop up shop

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।